MP Board Class 10 Result 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज बुधवार 14 जुलाई को MP Board 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस वर्ष कोरोना के खतरे को देखते हुए परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है इसलिए उम्मीदवारों का रिजल्ट इंटनरल मार्किंग के आधार पर तैयार किया गया है. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रिजल्ट चेक करने का लिंक Aajtak एजुकेशन पर होस्ट किया गया है.
MP Board 10th Result देखने के लिए यहां क्लिक करें
रिजल्ट जारी होने के समय हेवी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो गई थी. ऐसे में छात्र ऊपर दिए गए लिंक पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं, अथवा मोबाइल पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड का रिजल्ट मोबइल ऐप पर भी उपलब्ध होगा जिसके लिए छात्रों को केवल अपने रोल नंबर की मदद से ऐप पर लॉगिन करना होगा.
सबसे पहले तो छात्र Play Store पर जाएं और MPBSE मोबाइल ऐप सर्च करें. अब इस ऐप में जाकर Know Your Result पर क्लिक करें और लॉगिन पेज पर पहुंचें. अब अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करें. पूरी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड करें. मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट शाम 4 बजे जारी कर दिया गया है.