scorecardresearch
 
Advertisement

MPBSE MP Board Result 2024 Highlights: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ये हैं इंटरमीडिएट के टॉपर्स

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 अप्रैल 2024, 11:05 AM IST

Mp Board 12th Result 2024 Highlights: मध्य प्रदेश बोर्ड आज (24 अप्रैल) शाम चार बजे इंटरमीडिएट के छात्रों का परिणाम जारी कर दिया है. छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट और aajtak.in पर डायरेक्ट चेक कर सकते हैं.

MP Board 12th Result Updates LIVE MP Board 12th Result Updates LIVE

MP Board 12th Result 2024 Highlights: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने आज (24 अप्रैल) शाम चार बजे इंटर के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षाएं दी हैं, वे अपना एडमिट कार्ड  पर लिखे रोल कोड और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आप अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. 

आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे चेक करें एमपी बोर्ड 12वीं का परिणाम:

  • एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर 'MP Board Class 12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
  • आपका एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
  • रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

MPBSE MP Board 10th, 12th Result 2024 Updates: Check Here

MP Board 12th Result 2024 Direct Link 

बता दें कि मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च को खत्म हो गईं थी. कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी. इन दोनों परीक्षाओं में करीब 16 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे, जिनका परिणाम घोषित कर दिया गया है.

5:24 PM (10 महीने पहले)

MP Board Result: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की टॉपर्स को बधाई

Posted by :- Pallavi Pathak

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'एमपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई. आप सभी मध्यप्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हैं. दसवीं कक्षा में नैनपुर मंडला की अनुष्का अग्रवाल और बारहवीं कक्षा में कालापीपल शाजापुर के जयंत यादव ने टॉप किया है. मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे, ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों; यही कामना करता हूं. जो भी छात्र असफल हुए हैं, वे निराश न हों; पूरक परीक्षा एवं "रुक जाना नही" योजना में सम्मिलित होकर नये संकल्प के साथ तैयारी में जुट जायें, सफलता अवश्य मिलेगी. #MPBoardResults2024.

 

 

5:21 PM (10 महीने पहले)

MP Board 10th Topper 2024: ये हैं इस साल के 10वीं के टॉपर्स

Posted by :- Pallavi Pathak
रैंक छात्रों के नाम अंक
पहली रैंक अनुष्का अग्रवाल 495
दूसरा रेखा रेबारी 493
दूसरा इश्मिता तोमर 493
दूसरा स्नेहा पटेल 493
दूसरा सौरभ सिंह 492
तीसरा सौम्या सिंह 491
चौथा जोयल रघुवंशी 491
चौथा अंकिता उरमलिया 491
चौथा खुशबू कुमारी 491
पांचवा प्रगति असाटी 490
5:09 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result: ऐसा रहा इस साल का आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणामों में आर्ट्स स्ट्रीम में 49.23 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं और लड़कियों का पास प्रतिशत 59.39 रहा है. आर्ट्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 54.50 रहा है.

5:01 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Steam Wise Topper: ये हैं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस, आटर्स और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर

Posted by :- Pallavi Pathak

 

रैंक टॉपर का नाम अंक रैंक
साइंस विद मैथ्स अंशिका मिश्रा 493 पहली
आर्ट्स जयंत यादव 487 पहली
कॉमर्स मुस्कान दांगी 493 पहली
कृषि समूह विनय पांडे 480 पहली
ललित कहा एवं गृह विज्ञान समूह नंदनी मलगम 464 पहली
साइंस (जीव विज्ञान) स्ट्रीम सना अंजुम खान 487 पहली
Advertisement
4:32 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result: ये हैं तीन टॉपर

Posted by :- Pallavi Pathak

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं में पहले स्थान पर जयंत यादव और दूसरे स्थान पर शाजापुर के कुलदीप मेवाड़ा हैं, जिनके 486 अंक आए हैं. 484 अंकों के साथ नरसिंहपुर की निशा भारती तीसरे स्थान पर हैं.
 

4:22 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Topper: एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के ये हैं स्ट्रीम वाइज टॉपर

Posted by :- Pallavi Pathak

शाजापुर के जयंत यादव ने 500 में से 487 अंकों के साथ प्रदेश में किया कला समूह में टॉप.

रीवा की अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक लाकर विज्ञान-गणित समूह में किया टॉप.

विदिशा की मुस्कान दांगी ने 500 में से 493 अंक लाकर वाणिज्य समूह में किया टॉप.

4:11 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th topper: जयंत यादव बने टॉपर

Posted by :- Pallavi Pathak

एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा में जयंत यादव ने पूरे राज्य में टॉप किया है. इस साल का पास प्रतिशत 64.49 रहा है.

 

 

4:03 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result Out: 12वीं का रिजल्ट जारी, aajtak.in पर ऐसे करें चेक

Posted by :- Pallavi Pathak

aajtak.in पर ऐसे चेक करें अपना 12वीं का परिणाम:

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां 'मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 10th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

4:01 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result 2024: जारी हुए 12वीं कक्षा के परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने इंटर के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

Advertisement
4:00 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result 2024: aajtak पर इस लिंक से चेक कर सकेंगे अपना परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर अपना रोल नंबर दर्ज करके आप अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे.

MP Board 12th Result 2024 Direct Link यहां एक्टिव होगा

3:52 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result 2024: इन वेबसाइट्स पर जारी होने वाला है रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2024 का लिंक कई वेबसाइट्स पर एक्टिव किया जाएगा. अगर आप एक वेबसाइट पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो दूसरे पर कोशिश कर सकते हैं-

1- aajtak.in

2- mpresults.nic.in

3- mpbse.mponline.gov.in

4- mpbse.nic.in

3:48 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result 2024: कुछ मिनट बाद aajtak.in से डायरेक्ट चेक कर सकेंगे परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट जारी होने में बस कुछ ही मिनट बाकी हैं. इंटमीडिएट के छात्र aajtak.in की वेबसाइट पर डायरेक्ट अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां 'मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 'मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

3:41 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result: जारी होने वाला है परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

मध्य प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने में 20 मिनट बाकी है. चार बजे 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी.

3:30 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th RESULT: प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होंगे नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के लिए MPBSE बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा, जिसमें रिजल्ट और टॉपर्स के नामों की घोषणा भी की जाएगी.

Advertisement
3:14 PM (10 महीने पहले)

MP Board Result 2024: साल 2023 में 12वीं कक्षा में इन पांच जिलों का रिजल्ट सबसे बेहतर

Posted by :- Pallavi Pathak

नरसिंहपुर : 79.46%
नीमच : 73.14%
मंडला : 67.77%
मंदसौर : 67.55%
अनूपपुर : 66.95%

3:01 PM (10 महीने पहले)

MP Board Result 2024: रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

12वीं रिजल्ट 2024 www.mpresults.nic.in 2024 और mpbse.nic.in 2024 पर जारी क‍िया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर (MP Board Result 2024 roll number) और एप्लीकेशन नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर पाएंगे.स्टूडेंट यहां से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर पाएंगे. 

2:48 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result 2024: डिजिलॉकर पर ऐसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

Step 1: अपने रिजस्टर्ड यूजरनेम और पासवर्ड के साथ डिजिलॉकर ऐप में लॉग इन करें.
Step 2: इसके बाद साइड बार में अपना आधार नंबर दर्ज करें और 'Pull Partner Documents' बटन पर क्लिक करें.
Step 3: ड्रॉप-डाउन मेनू से 'मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE)' चुनें.
Step 4: अगले विकल्प में, मार्कशीट पर क्लिक करें.
Step 5: रिजल्ट का वर्ष, साथ ही रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.
Step 6: डिजिटल मार्कशीट पर क्लिक करें. एमबीपीएसई कक्षा 12वीं का प्रमाणपत्र डाउनलोड हो जाएगा.

2:24 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result: 4 बजे जारी होंगे परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

मध्य प्रदेश बोर्ड का 12वीं के परिणाम जारी होने में 2 घंटे से भी कम का समय बचा है. जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा दी है, वे अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें.

2:00 PM (10 महीने पहले)

MP Board Result on Mobile App: मोबाइल ऐप से भी देख सकेंगे रिजल्ट 

Posted by :- Pallavi Pathak

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 MPBSE के मोबाइल ऐप के जरिए भी चेक किया जा सकता है. यहां हम आपको मोबाइल ऐप के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं. 

1- गूगल प्ले स्टोर के जरिये MPBSE Mobile App या MP Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं.

2- इस ऐप पर Know Your Result सेलेक्ट करने के बाद अपना रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें.

3- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

Advertisement
1:51 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result 2024: पिछले साल इतने छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले साल एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट में कला (मानविकी) संकाय में 18, गणित संकाय में 55, विज्ञान (जीव विज्ञान) संकाय मे 31, वाणिज्य संकाय में 67, कृषि संकाय में 8, ललितकला+गृहविज्ञान में 3 परीक्षार्थियों ने स्थान प्राप्त किया था.

1:11 PM (10 महीने पहले)

एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 ओवरऑल पास प्रतिशत

Posted by :- Pallavi Pathak

एमपीबीएसई के रिकॉर्ड के अनुसार, 2023 में, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 729,426 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, केवल 727,044 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए और उनमें से, 401,366 छात्र पास हुए थे. एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 का ओवरऑल पास प्रतिशत 55.28% रहा था. विशेष रूप से, एमपी बोर्ड परीक्षा परिणामों में छात्राओं का 58.75 पास प्रतिशत हासिल किया था, छात्रों का पास प्रतिशत 52% रहा था.

1:09 PM (10 महीने पहले)

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

 

  • aajtak.in
  • mpresults.nic.in
  • mpbse.mponline.gov.in
  • mpbse.nic.in
12:57 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result: पिछले साल इतने प्रतिशत छात्र 12वीं में हुए थे पास

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले साल (2023) 55.28 प्रतिशत छात्रों ने मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की थी. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी अच्छा रहा था. 12वीं क्लास में 58.75 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं जबकि 52 प्रतिशत लड़के पास हुए थे.

12:42 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th result 2024: पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी

Posted by :- Pallavi Pathak

जो छात्र एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, उन्हें एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय में 33 अंक प्राप्त करने होते हैं. जो छात्र एक या दो विषय में इससे कम अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित होना और अर्हता प्राप्त करना आवश्यक होगा. सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे अलग से जारी किए जाते हैं.

Advertisement
12:30 PM (10 महीने पहले)

aajtak.in पर ऐसे चेक कर सकेंगे एमपी बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्रों की सहूलियत के लिए aajtak.in भी एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. रिजल्ट जारी होते ही, छात्र aajtak.in की वेबसाइट से भी डायरेक्ट अपनी मार्कशीट देख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां 'मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास ''मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024'; लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
 

12:21 PM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result 2024: मार्कशीट पर लिखे होंगी ये चीजें

Posted by :- Pallavi Pathak

मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को जो मार्कशीट दी जाएगी. उसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, स्कूल नंबर, छात्रों के नाम,  अपनी फोटो,  सेंटर नंबर,  कुल मार्क्स,  हर विषय में प्राप्त मार्क्स लिखे होंगे. 

12:07 PM (10 महीने पहले)

MPBSE, How to check 12th marksheet: आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak
  • रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर 'MP Board Class 12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
  • आपका एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
  • रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
11:58 AM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result 2024: कैसे चेक कर सकेंगे एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट?

Posted by :- Pallavi Pathak

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नतीजों को जारी करने के बाद, ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा aajtak.in पर भी छात्र अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नतीजों को देखने के लिए छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. 

11:51 AM (10 महीने पहले)

MPBSE, 12th Result 2024: 5 मार्च तक आयोजित हुई थीं 12वीं की परीक्षाएं

Posted by :- Pallavi Pathak

12वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक आयोजित की गई थीं. 5 मार्च के बाद से ही छात्र बेसब्री से अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं. लाखों छात्रों का इंतजार आज शाम चार बजे खत्म हो जाएगा.

Advertisement
11:47 AM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result: शाम चार बजे घोषित होंगे इंटरमीडिएट के नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

मध्य प्रदेश बोर्ड आज शाम चार बजे कक्षा 12वीं के नतीजे जारी करेगा. यानी छात्रों को अपने परिणाम का चार घंटे इंतजार और करना होगा.

11:43 AM (10 महीने पहले)

MP Board 12th Result: आज जारी होगा 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों को अपने नतीजों का बस कुछ घंटे और इंतजार करना होगा. एमपी बोर्ड आज (24 अप्रैल) इंटरमीडिएट के छात्रों का परिणाम जारी कर देगा.

Advertisement
Advertisement