scorecardresearch
 

MP Board 10th Result 2024 Toppers List: 7 लड़कियों ने बनाई टॉप 10 में जगह, ये हैं हाईस्कूल के टॉपर्स

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल मंडला की अनुष्का अंग्रवाल ने 495 अंक लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है. आइए जानते है इस साल 10वीं के कितने छात्र टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हैं.

Advertisement
X
MP Board 10th, 12th Result 2024 (File Photo-PTI)
MP Board 10th, 12th Result 2024 (File Photo-PTI)

MP Board 12th Result Out 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड ने हाई स्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल का पास प्रतिशत.......रहा है. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 495 अंकों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है. आइए जानते हैं साल 2024 में कक्षा 10वीं के कितने छात्रों टॉप 10 में जगह बनाई है.

Advertisement

MPBSE MP Board 10th, 12th Result 2024 Updates: Check Here

रैंक छात्रों के नाम अंक
पहली रैंक अनुष्का अग्रवाल 495
दूसरा रेखा रेबारी 493
दूसरा इश्मिता तोमर 493
दूसरा स्नेहा पटेल 493
दूसरा सौरभ सिंह 492
तीसरा सौम्या सिंह 491
चौथा जोयल रघुवंशी 491
चौथा अंकिता उरमलिया 491
चौथा खुशबू कुमारी 491
पांचवा प्रगति असाटी 490

Aajtak.in पर अपना 10वीं का परिणाम:

स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां 'मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास ''मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024'; लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

MP Board 10th Result 2024 Direct Link 

बता दें कि मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च को खत्म हो गईं थी. कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी. इन दोनों परीक्षाओं में करीब 16 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement