MPPEB PNST, ANMTST Result 2021: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) 2020 और ANM ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (ANMTST) 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार, जो MPPEB PNST और MPPEB ANMST परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करना होगा और अपना रिजल्ट चेक करना होगा.
MPPEB PNST, ANMTST Result 2021: कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करें और आगे बढ़ें.
स्टेप 3: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब नये पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
MPPEB ANMTST परीक्षा 15 फरवरी से 17 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी, जबकि MPPEB PNST परीक्षा 06 फरवरी और 07 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की गई थी. भर्ती के संबंध में अन्य कोई भी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.
MPPEB PNST रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
MPPEB ANMTST रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें