MPPSC Result 2023: मध्यप्रदेश पीसीएस के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. इस परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारते हुऐ टॉप 3 पोजिशन में अपनी जगह बनाई है. सतना की होनहार बेटी प्रिया पाठक इस परीक्षा की टॉपर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सिवनी की शिवांगी बघेल और तीसरे नंबर पर आई हैं पन्ना की पूजा सोनी. पूजा एक बेहद साधारण घर से आती हैं, उसके पिता बर्तन की दुकान चलाते हैं. आइए जानते हैं पूजा सोनी की कहानी.
पहले ही अटेम्प्ट में पाई मंजिल
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के देवेंद्रनगर कस्बे की रहने वाले स्टील बर्तन व्यापारी महेश सोनी की बेटी पूजा सोनी ने MPPSC में तीसरी रैंक लाकर माता-पिता को गर्व से भर दिया है. जानकारी के मुताबिक पूजा सोनी ने प्रदेश में टॉप टेन की सूची में थर्ड रैंक हासिल की है. पन्ना के छोटे से कस्बे देवेंद्रनगर में उनके पिता की एक छोटी सी बर्तन की दुकान को संचालित करते हैं. जिससे उसके भाई बहनों का भरण पोषण होता है. पूजा के भाई राज कुमार सोनी ने बताया कि देवेंद्रनगर में बस स्टैंड के पास बर्तन की दुकान है. इसी से हमारे परिवार का काम चलता है. पूजा के भाई को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है.
भाई राज कुमार सोनी ने बताया कि पूजा होनहार लड़की है. साल 2022 में वह आईपीएस बनी थी. जिसकी अभी हैदराबाद में ट्रेनिंग चल रही है. पूजा के परिवार में उसके माता पिता के अलावा चार भाई और दो बहने हैं. जिसमे पूजा का चौथा नंबर आता है.
कोरोना के दौर में की तैयारी
पूजा का सपना महिला सशक्तिकरण एवं महिल उत्थान के क्षेत्र में काम करना है. पूजा किसान परिवार से संबंध रखती हैं. पूजा के पिता आज भी खेती किसानी का काम देखते हैं. जबकि उनकी मां गृहिणी हैं. वे बताती हैं कि उन्हें आगे बढ़ाने में उनकी माता जानकी सोनी और पिता महेश प्रसाद सोनी, एवं भाई-बहन ने उनका बहुत साथ दिया. इसी के कारण वह covid-19 की आपदा को अवसर में बदल पाई है.
होनहार पूजा निकाल चुकी हैं ये कठिन एग्जाम
पूजा का यह MPSSC में पहला अटेम्प्ट था, 2019 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा का लंबे इंतजार के बाद परिणाम कल मंगलवार को घोषित कर दिए गए. जिसमें पहले तीन पायदान पर बेटियां हैं और पूजा की रैंक तीसरी है. हालांकि ऐसे कम चांस हैं कि पूजा ये जॉब ज्वाइन करें क्योंकि पूजा सोनी ने 2022 में पहले ही प्रयास में यूपीएससी में 401वीं रैंक आईपीएस बनने का बड़ा लक्ष्य हासिल किया था.
उत्तर प्रदेश पीएससी 2020 में 12वीं रैंक लेकर हमीरपुर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर सेवा भी दे चुकी हैं. अभी पूजा फिलहाल हैदराबाद में आईपीएस की ट्रैनिंग ले रही हैं. वह हमेशा अपने राज्य आकर अपने लोगों की सेवा करना चाहती थीं इसलिए MP PSC के परीक्षा के लिए निरंतर प्रयास करती रहीं.