MPSOS SOE Result, MPSOS SOM Results 2022: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड (MPSOS) ने एक्सीलेंस स्कूल रिजल्ट 2022 जारी कर दिए हैं. जो छात्र एमपी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और स्कूल ऑफ मॉडल एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे अब बोर्ड (एमपीएसओएस) की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
2022-23 में सत्र कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए, एमपी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और स्कूल ऑफ मॉडल एंट्रेंस एग्जाम 3 अप्रैल, 2022 को आयोजित किया गया था. MPSOS ने उन छात्रों के लिए मेरिट लिस्ट भी जारी की है जिन्होंने एंट्रेंस एग्जाम पास किया है. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, एसओई और स्कूल ऑफ मॉडल, एसओएम के लिए मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
MPSOS Excellence School Result, Model School Results 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एमपीएसओएस की आधिकारिक एमपीएसओएस वेबसाइट - mpsos.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एंड स्कूल ऑफ मॉडल एंट्रेंस एग्जाम 2022 का परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
एमपीएसओएस एसओई, एसओएम एंट्रेंस एग्जाम 2022 रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
MPSOS ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और स्कूल ऑफ मॉडल दोनों के लिए दो प्रकार की मेरिट लिस्ट जारी की है. MPSOS SOE, SOM एंट्रेंस एग्जाम 2022 को पास करने वाले छात्रों के लिए कैटेगरी और अलॉटमेंट सीटों के साथ एक डिटेल्स मेरिट लिस्ट दी गई है. इसके साथ ही एमपीएसओएस एक्सीलेंस स्कूल रिजल्ट और एमपीएसओएस मॉडल स्कूल रिजल्ट दोनों के लिए टॉप 10 मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.