MSBSHSE Maharashtra Board HSC 12th Result 2023 Direct Link Active: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में ओवरऑल 91.25 प्रतिशत छात्रों बोर्ड परीक्षा पास की है. कुल 6,84,118 लड़कों ने बोर्ड परीक्षा पास की है जबकि 6,08,350 लडकियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है. लड़कों का पास 89.14% और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.73% रहा है.
महाराष्ट्र बोर्ड ने आज दोपहर 12:30 बजे 12वीं क्लास का बोर्ड रिजल्ट जारी किया था. लेकिन रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक 02 बजे लाइव किया गया है. इस साल लगभग 14 लाख से ज्यादा छात्रों ने महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 दी थी.
यहां रोल नंबर डालकर चेक करें महाराष्ट्र एचएससी 12वीं बोर्ड रिजल्ट
महाराष्ट्र HSC बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है?
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Maharashtra Class 12 Examination Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट सक्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
डिवीजन वाइज रिजल्ट
कोंकण- 96.01%
पुणे - 93.34%
कोल्हापुर - 93.28%
अमरावती - 92.75%
औरंगाबाद - 91.85%
नासिक - 91.66%
लातूर- 90.37%
नागपुर - 90.35%
मुंबई - 88.13%