MSBSHSE Maharashtra Board SSC 10th Result 2021: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 10वीं की बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. रिजल्ट चेक करने का लिंक दोपहर 1 बजे से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है.
यहां देख सकते हैं अपना रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट बगैर किसी दिक्कत के चेक करने के लिए प्राइवेट रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट से भी देख सकते हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट result.mh-ssc.ac.in और mahahsscboard.in के अतिरिक्त प्राइवेट वेबसाइट जैसे examresults.net और indiaresults.com पर भी जारी किया गया है.
ये है रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. छात्र दिए गए लिंक पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
-रिजल्ट अभी देखने के लिए यहां क्लिक करें
बोर्ड चेयरमैन ने की है घोषणा
महाराष्ट्र बोर्ड के चेयरमैन दिनकर पाटिल ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की है. रिजल्ट चेक करने का लिंक सभी आधिकारिक और प्राइवेट रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर लाइव हो गया है.
इतने स्टूडेंट्स ने स्कोर किए 90 प्रतिशत से ज्यादा
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कुल 1,04,633 छात्रों ने इस वर्ष 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. 957 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने 100 प्रतिशत नंबर स्कोर किए हैं.
बोर्ड ने घोषित किया रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जारी रिजल्ट के अनुसार, कक्षा 10 परीक्षा में 99.95 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कोंकण ने एक बार फिर सबसे ज्यादा पास प्रतिशत हासिल किया है. सबसे कम पास प्रतिशत वाला जिला नागपुर है. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा है कि इस साल कुल 957 छात्रों ने 100 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं.
इन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
result.mh-ssc.ac.in
mahahsscboard.in
examresults.net
रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव
चूंकि इस वर्ष परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई हैं, इसलिए छात्रों के पर उनके रोल नंबर नहीं हैं. बोर्ड ने अब स्टूडेंट्स के लिए उनके रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया है. इसे डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रोल नंबर डाउनलोड करना होगा.
ऐसे तैयार हुई है मार्कशीट
इस वर्ष, MSBSHSE ने कोरोना महामारी के खतरे के चलते SSC परीक्षा रद्द कर दी थी. छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 9 और 10 में उनके नंबरों के आधार पर किया गया है जिसमें दोनों क्लासेज़ के नंबरों का वेटेज 50 प्रतिशत है.
ये है रिजल्ट जारी होने का समय
राज्य शिक्षामंत्री वर्षा गाायकवाड़ ने जानकारी दी है कि रिजल्ट की घोषणा दोपहर 1 बजे की जाएगी जिसके बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट समेत अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर लाइव होगा.