scorecardresearch
 

Nagaland HSLC, HSSLC Board Result 2024 Out: नागालैंड 10वीं में 71.87% छात्र हुए पास, देखें 12वीं का रिजल्ट

nbsenl.edu.in, Nagaland HSLC, HSSLC Board Result 2024 OUT: नागालैंड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए करीब 60,000 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, वे अब नागालैंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
Nagaland HSLC, HSSLC Board Result 2024 OUT
Nagaland HSLC, HSSLC Board Result 2024 OUT

Nagaland Board Result 2024 2024 Today: नागालैंड 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 आज जारी कर दिया गया है. नागालैंड बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल लिविंग सर्टिफिकेट या HSLC) में ओवरऑल 71.87% स्टूडेंट्स पास हुए हैं और म्हाचिलो यन्थन ने 593 अंक यानी 98.83% अंकों के साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. वहीं 12वीं (हायर सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट या HSSLC) साइंस स्ट्रीम में 80.88%, आर्ट्स स्ट्रीम में 83.16% और कॉमर्स में 87.67% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

Advertisement

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए स्टूडेंट्स अब, नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) की आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर दर्ज करना होगा.

Nagaland Board Result 2024: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: एनबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध 'Nagaland HSLC Result' या 'Nagaland HSSLC Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट चेक करें और आगे के लिए इसे डाउनलोड करके रख लें.

नागालैंड 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्ट्रीम वाइज टॉपर्स 
12वीं साइंस: नरोला इम्सॉन्ग ने 96.20% हासिल किए.
12वीं आर्ट्स: केलेटसोल मेक्रो ने 97.40% हासिल किए.
12वीं कॉमर्स: सत्यम कुमार जयसवाल ने 98.40% हासिल किए.

Advertisement

नागालैंड 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसा रहा?

नागालैंड 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल 21689 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 15588 छात्र पास हुए हैं और छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 71.87% रहा है.

  • सरकारी स्कूलों में लड़कों का कुल पास प्रतिशत - 46.07%
  • सरकारी स्कूलों में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत - 50.35%
  • निजी स्कूलों में लड़कों का कुल पास प्रतिशत: 84.33%
  • निजी स्कूलों में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत: 89.02%

नागालैंड 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट का Direct Link

बोर्ड रिजल्ट के अलावा माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा भी एनबीएसई पोर्टल पर दी जाएगी. बोर्ड केवल 3 मई से 6 मई 2024 तक केंद्र अधीक्षकों को दस्तावेज जारी करेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

बता दें कि नागालैंड बोर्ड कक्षा 10 (HSLC) परीक्षा इस साल 13 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक  और 12वीं (HSSLC) परीक्षा 2024 इस साल 12 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं में 60,00 से अधिक छात्र उपस्थित हुए, जो राज्य भर के 68 केंद्रों में आयोजित की गईं.

Live TV

Advertisement
Advertisement