scorecardresearch
 
Advertisement

NEET Counselling Result 2020 LIVE Updates: पहले राउंड की काउंसलिंग के रिजल्‍ट जारी, ये है डायरेक्‍ट लिंक

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 06 नवंबर 2020, 6:32 PM IST

NEET Counselling Result 2020 at www.mcc.nic.in LIVE Updates: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज 06 नवंबर को NEET 2020 काउंसलिंग के पहले राउंड के रिजल्‍ट जारी कर कर दिए हैं. रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किए गए हैं तथा इसे चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है. काउंसलिंग में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्‍ट चेक करें तथा ताजा अपडेट और अन्‍य जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें.

NEET 2020 Counselling Result LIVE NEET 2020 Counselling Result LIVE
6:32 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: यहां चेक करें रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

काउंसलिंग  रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए उम्‍मीदवार इस लिंक को विजिट करें

6:26 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: ये होगा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस 

Posted by :- Raviraj Verma

कॉलेज में रिपोर्ट करते समय उम्‍मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुज़रना होगा. डॉक्यूमेट वेरिफिकेशन के समय हाई स्कूल और इंटरमीडिएट मार्क शीट्स, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पासिंग सर्टिफिकेट, पहचान प्रमाण, बर्थ सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, 6 पासपोर्ट साइज फोटो, NEET एडमिट कार्ड, NEET रैंक कार्ड और प्रोविजनल  अलॉटमेंट लेटर जमा करना होगा.

6:15 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1:  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं. 
स्‍टेप 2: अब 'यूजी मेडिकल काउंसलिंग' सेक्‍शन पर जाएं और रिजल्‍ट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: NEET 2020 काउंसलिंग परिणाम pdf डाउनलोड करें.
स्‍टेप 4: अपने अलॉटमेंट नंबर का उपयोग करके रिजल्‍ट चेक करें.

6:10 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: लाइव है लिंक

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है. 

Advertisement
6:08 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: काउंसलिंग रिजल्‍ट जारी

Posted by :- Raviraj Verma

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET 2020 काउंसलिंग के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्‍ध हैं.

5:14 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: कहां मिलेगा एडमिशन

Posted by :- Raviraj Verma

काउंसिलिंग के माध्यम से उम्‍मीदवार ऑल इंडिया कोटा के अलावा देश की विभिन्न डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, AIIMS, JIPMER, आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज व ASIC कॉलेजों में मेडिकल यूजी कोर्सेस में एडमिशन ले सकेंगे.

4:15 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: बगैर डॉक्‍यूमेंट्स के होगा रजिस्‍ट्रेशन

Posted by :- Raviraj Verma

चूंकि काउंसलिंग की प्रक्रिया इस वर्ष ऑनलाइन आयोजित की जा रही है इसलिए रजिस्‍ट्रेशन के समय किसी डाक्‍यूमेंट की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, कॉलेज में रिपोर्ट करते समय उम्‍मीदवारों को अपने डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत होगी. 

2:53 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: कब शुरू होगा दूसरा राउंड

Posted by :- Raviraj Verma

पहले राउंड की सीटें भर जाने के बाद NEET Counselling का दूसरा राउंड 18 नवंबर से शुरू होगा जिसके लिए 22 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा 19 नवंबर से 22 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी तथा दूसरे राउंड का रिजल्ट 25 नवंबर तक जारी किया जाएगा.

1:48 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: इन डेट्स पर हुई थी काउंसलिंग

Posted by :- Raviraj Verma

काउंसलिंग का पहला दौर 28 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2020 तक आयोजित किया गया था. हालांकि, काउंसलिंग कमेटी द्वारा च्वाइस फिलिंग की समय सीमा दो बार बढ़ाई गई थी.

Advertisement
12:24 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्‍ट 

Posted by :- Raviraj Verma

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद 'यूजी मेडिकल काउंसलिंग' सेक्‍शन पर जाएं और रिजल्‍ट पर क्लिक करना होगा. अब NEET 2020 काउंसलिंग रिजल्‍ट pdf फॉर्मेट में स्‍क्रीन पर दिखेगा, अपने अलॉटमेंट नंबर का उपयोग करके रिजल्‍ट चेक करें और डाउनलोड कर लें.

10:27 AM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: जल्‍द जारी की जाएगी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी की गई है कि जल्‍द ही कोई अपडेट जारी किया जाएगा.

9:18 AM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: आधिकारिक वेबसाइट पर है ये जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि रिजल्‍ट को फिलहाल स्‍थगित कर दिया गया है. छात्र किसी भी ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

6:19 PM (4 वर्ष पहले)

UP NEET Counselling 2020: ये है डायरेक्‍ट लिंक

Posted by :- Raviraj Verma

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, सरकारी और निजी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों में MBBS और BDS कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 08 नवंबर, 2020 है. UP NEET 2020 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 2,000 रुपये है. कैंडिडेट अपना रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें

6:02 PM (4 वर्ष पहले)

UP NEET Counselling 2020: रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

Posted by :- Raviraj Verma

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशक ने UP NEET UG काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जा सकते हैं और रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.

Advertisement
5:40 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव होगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर इसे चेक करने का लिंक लाइव हो जाएगा.

4:59 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: कहां मिलेगा एडमिशन

Posted by :- Raviraj Verma

काउंसिलिंग के माध्यम से उम्‍मीदवार ऑल इंडिया कोटा के अलावा देश की विभिन्न डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, AIIMS, JIPMER, आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज व ASIC कॉलेजों में मेडिकल यूजी कोर्सेस में एडमिशन ले सकेंगे.

4:21 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्‍ट 

Posted by :- Raviraj Verma

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद 'यूजी मेडिकल काउंसलिंग' सेक्‍शन पर जाएं और रिजल्‍ट पर क्लिक करना होगा. अब NEET 2020 काउंसलिंग रिजल्‍ट pdf फॉर्मेट में स्‍क्रीन पर दिखेगा, अपने अलॉटमेंट नंबर का उपयोग करके रिजल्‍ट चेक करें और डाउनलोड कर लें.

4:04 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: इतनी भरी जा रही हैं सीटें

Posted by :- Raviraj Verma

विभिन्न राज्यों द्वारा 85% राज्य कोटा के लिए NEET काउंसलिंग रिजल्‍ट जारी किया जा रहा है. NEET काउंसलिंग 2020 में 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटें मेडिकल काउंसलिंग समिति द्वारा भरी जा रही हैं. 

3:49 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: कब शुरू होगा दूसरा राउंड

Posted by :- Raviraj Verma

पहले राउंड की सीटें भर जाने के बाद NEET Counselling का दूसरा राउंड 18 नवंबर से शुरू होगा जिसके लिए 22 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा 19 नवंबर से 22 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी तथा दूसरे राउंड का रिजल्ट 25 नवंबर तक जारी किया जाएगा.

Advertisement
3:16 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: यहां बनाकर रखें नज़र 

Posted by :- Raviraj Verma

पहले राउंड की काउंसलिंग के रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

2:46 PM (4 वर्ष पहले)

Haryana NEET Counselling 2020: यहां मिलेगी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग (DMM), हरियाणा द्वारा आधिकारिक वेबसाइट dmerharyana.org पर काउंसलिंग के संबंध में सूचना उपलब्‍ध है. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर पूरी जानकारी देखें.

2:34 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: इन राज्‍यों में रैंक लिस्‍ट जारी 

Posted by :- Raviraj Verma

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों ने NEET के लिए रैंक लिस्‍ट जारी कर दी है। दोनों मेडिकल कॉलेजों के लिए कट-ऑफ समान है- सामान्य- 147 अंक, PWd- 129 अंक और OBC/ SC/ ST- 113 अंक।

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: कॉलेज में दिखाने होंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स

Posted by :- Raviraj Verma

NTA द्वारा जारी एडमिट कार्ड
रिजल्‍ट / रैंक कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र (10वीं की मार्कशीट)
कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
आठ पासपोर्ट साइज फोटो
प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
आइडेंटिटी कार्ड
आरक्षित कैटेगरी के लिए प्रमाण पत्र

1:06 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: बगैर डॉक्‍यूमेंट्स के होगा रजिस्‍ट्रेशन

Posted by :- Raviraj Verma

चूंकि काउंसलिंग की प्रक्रिया इस वर्ष ऑनलाइन आयोजित की जा रही है इसलिए रजिस्‍ट्रेशन के समय किसी डाक्‍यूमेंट की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, कॉलेज में रिपोर्ट करते समय उम्‍मीदवारों को अपने डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत होगी। 

Advertisement
12:43 PM (4 वर्ष पहले)

UP NEET 2020 Counselling: इतनी देनी होगी सिक्‍योरिटी फीस

Posted by :- Raviraj Verma

सरकारी संस्थानों के लिए सिक्‍योरिटी फीस 30,000 रुपये है. निजी मेडिकल सीटों के लिए, सिक्‍योरिटी फीस 2 लाख रुपये है और निजी डेंटल चिकित्सा सीटों के लिए शुल्क 1 लाख रुपये है. वे उम्मीदवार जो राज्य कोटे की सीटों के लिए पात्र हैं, वे सरकारी और निजी मेडिकल और डेंटल दोनों सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

12:17 PM (4 वर्ष पहले)

UP NEET 2020 Counselling: ये है पूरा शेड्यूल

Posted by :- Raviraj Verma

काउंसलिंग की तारीख और अन्य आधिकारिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है. ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 05 नवंबर से 08 नवंबर तक किया जा सकता है जबकि डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन 06 नवंबर से 09 नवंबर तक किया जाएगा. ऑनलाइन च्‍वाइस फिलिंग 10 नवंबर तक की जाएगी तथा रजिस्‍टर्ड कैंडिडेट्स की लिस्‍ट 09 नवंबर को जारी होगी. सीट अलॉटमेंट के नतीजे आने के बाद 12 नवंबर से एडमिशन शुरू होंगे.

11:53 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्‍ट्र काउंसलिंग शिड्यूल की जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

महाराष्ट्र NEET 2020 काउंसलिंग से संबंधित आधिकारिक जानकारी dmer.org पर उपलब्ध होगी. प्रवेश की प्रक्रिया 06 नवंबर से शुरू होगी.

11:31 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कल से शुरू होंगे एडमिशन

Posted by :- Raviraj Verma

यूजी और डेंटल कोर्स के लिए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया महाराष्ट्र में 06 नवंबर से शुरू होगी. इस साल डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया एडमिशन के समय की जाएगी. उम्मीदवार MCC की आधिकारिक साइट के माध्यम से अधिक संबंधित डिटेल्स की जांच कर सकते हैं.

11:08 AM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: इन डेट्स पर हुई थी काउंसलिंग

Posted by :- Raviraj Verma

काउंसलिंग का पहला दौर 28 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2020 तक आयोजित किया गया था। हालांकि, काउंसलिंग कमेटी द्वारा च्वाइस फिलिंग की समय सीमा दो बार बढ़ाई गई थी।

Advertisement
10:34 AM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Round 1 Result चेक करने के स्‍टेप्‍स

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1:  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं. 
स्‍टेप 2: अब 'यूजी मेडिकल काउंसलिंग' सेक्‍शन पर जाएं और रिजल्‍ट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: NEET 2020 काउंसलिंग परिणाम pdf डाउनलोड करें.
स्‍टेप 4: अपने अलॉटमेंट नंबर का उपयोग करके रिजल्‍ट चेक करें.

10:30 AM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: दो राउंड में पूरी होगी प्रक्रिया

Posted by :- Raviraj Verma

MCC द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, AIQ NEET काउंसलिंग दो राउंड में आयोजित की जा रही है, इसके बाद केंद्रीय / डीम्ड विश्वविद्यालयों, ESIC, AIIMS और JIPMER संस्थानों में प्रवेश के लिए mop-up राउंड आयोजित किया जाता है.

10:21 AM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: ये होगा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस 

Posted by :- Raviraj Verma

कॉलेज में रिपोर्ट करते समय उम्‍मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुज़रना होगा. डॉक्यूमेट वेरिफिकेशन के समय हाई स्कूल और इंटरमीडिएट मार्क शीट्स, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पासिंग सर्टिफिकेट, पहचान प्रमाण, बर्थ सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, 6 पासपोर्ट साइज फोटो, NEET एडमिट कार्ड, NEET रैंक कार्ड और प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर जमा करना होगा.

10:15 AM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: करना होगा कॉलेज में रिपोर्ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट जारी होने के बाद जिन उम्‍मीदवारों को कॉलेज अलॉट होंगे,  वे 06 नवंबर से 12 नवंबर, 2020 तक अपने संबंधित कॉलेजों को रिपोर्ट कर सकते हैं.

10:08 AM (4 वर्ष पहले)

NEET 2020 Counselling Result LIVE: कहां जारी होगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, MCC आज, 5 नवंबर, 2020 को NEET काउंसलिंग 2020 राउंड 1 का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement