NEET 2021 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET UG 2021 के रिजल्ट अगले सप्ताह जारी कर सकता है. रिजल्ट 10 अक्टूबर के बाद घोषित होने की उम्मीद है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET 2021 के रिजल्ट चेक कर सकेंगे. एग्जाम रिजल्ट जारी होने से पहले प्रोविजनल आंसर की (Answer Key) जारी की जाएगी. उम्मीदवार ऑफिशियकल वेबसाइट पर ही आंसर की पा सकेंगे.
NEET 2021 Result: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉग ऑन करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका एग्जाम रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएग. इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपने एग्जाम रिजल्ट की एक कॉपी प्रिंट कर सुरक्षित कर लें.
NEET 2021 के दूसरे चरण के एप्लिकेशन पूरे करने और ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर है. ऐसे में NTA एग्जाम के रिजल्ट सोमवार 11 अक्टूबर को जारी कर सकता है. सेकेंड फेज के एप्लिकेशन के संबंध में NTA ने निर्देश दिया है कि इच्छुक उम्मीदवार इस अवधि के दौरान 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए पहले फेज़ की जानकारी यानी जेंडर, राष्ट्रीयता, ई-मेल एड्रेस, कैटेगरी, सब-कैटेगरी और शैक्षिक डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं. उम्मीदवारों को दूसरे फेज़ के रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं देनी है.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें