NEET 2021 Result, Scorecard: मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए आयोजित NEET PG 2021 एग्जाम के स्कोरकार्ड आज जारी किए जा सकते हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने पेपर वाइस स्कोर चेक कर सकेंगे. बता दें कि पर्सनल स्कोरकार्ड 09 अक्टूबर को जारी किए जाने थे मगर देर रात तक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड रिलीज़ नहीं हो सके हैं. संभव है कि नेशनल बोर्ड और एग्जामिनेशन (NBE) आज 10 अक्टूबर को स्कोरकार्ड चेक करने का लिंक वेबसाइट पर लाइव करेगा. कैंडिडेट अपने रोल नंबर की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
NEET PG Scorecard 2021: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जााएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे NEET PG के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब स्क्रीन पर दिख रहे स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब लॉगिन पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
एग्जाम के रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं और कैंडिडेट्स के रैंक और स्कोर भी रिलीज़ हो चुके हैं. उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड में पेपर-वाइस स्कोर और रैंक के साथ-साथ सही और गलत प्रतिक्रियाओं की संख्या औार व्यक्तिगत विवरण आदि चेक कर सकेंगे. कोई भी अन्य जानकारी पाने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव होगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें