NEET 2021 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET UG 2021 के परिणाम जल्द जारी हो सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET 2021 के रिजल्ट चेक कर सकेंगे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2021 को रद्द करने की और नए सिरे परीक्षा कराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. ऐसे में रिजल्ट एवं स्कोरकार्ड घोषित होने का रास्ता साफ हो गया है.
NEET PG 2021 स्कोर कार्ड किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा.
NEET 2021 Result: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉग ऑन करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एग्जाtम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका एग्जाेम रिजल्ट स्क्री न पर आ जाएग. इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपने एग्जाेम रिजल्ट की एक कॉपी प्रिंट कर सुरक्षित कर लें.
वहीं, NEET 2021 के दूसरे चरण के एप्लिकेशन पूरे करने और ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि NTA एग्जाम के रिजल्टर 11 अक्टूबर को जारी कर सकता है. सेकेंड फेज के एप्लिकेशन के संबंध में NTA ने निर्देश दिया है कि इच्छुक उम्मीदवार इस अवधि के दौरान 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए पहले फेज़ की जानकारी यानी जेंडर, राष्ट्रीयता, ई-मेल एड्रेस, कैटेगरी, सब-कैटेगरी और शैक्षिक डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं.
क्यों उठी थी परीक्षा रद्द करने की मांग?
नीट 2021 को कैंसिल कराने को लेकर सोशल मीडिया पर कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा था. इस बीच नीट परीक्षा में धांधली और पेपर लीक होने के आरोपों के साथ इसके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से इस मसले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी, लेकिन 04 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी और दोबारा परीक्षा या इससे संबंधित किसी भी याचिकाओं पर भी विचार नहीं किया जाएगा.