NEET Result 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2021 के रिजल्ट का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)परिणामों की घोषणा एक से दो दिनों में कर सकता है. एनटीए द्वारा नीट परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र केंद्र का कहना है कि रिजल्ट तैयार है लेकिन किसी वजह से घोषित नहीं हो पा रहे हैं. NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा 12 सितंबर को देश-विदेश के 202 शहरों के 3858 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस बीच NEET 2021 के फेज 2 के अप्लीकेशन में करेक्शन करने का आखिरी मौका खत्म हो गया है. आयोग ने करेक्शन विंडो 26 अक्टूबर को बंद कर दी है.
एनटीए परीक्षा की फाइनल आंसर की और रिजल्ट एक साथ जारी कर सकता है. अभ्यर्थी इस परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा पर्सेंटाइल स्कोर कर अच्छी रैंक पाना चाहेंगे क्योंकि उन्हें कॉलेज इसी रैंकिंग के आधार पर मिलेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल पर और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अंतर्गत इस बार छात्रों को 13 भाषाओं में यह परीक्षा देने की सुविधा प्रदान की गई थी.
इनमें अधिकांश भारतीय भाषाएं हैं. नीट परीक्षा जिन 13 भाषाओं में आयोजित की गई उनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू शामिल हैं.
रिजल्ट के साथ होगी कटऑफ की घोषणा -
उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम नीट 2021 कट-ऑफ पर्सेंटाइल और स्कोर हासिल करने की जरूरत है. कट ऑफ की घोषणा नीट रिजल्ट के साथ की जाएगी. पिछले साल, नीट कटऑफ स्कोर जनरल कैटेगरी के लिए 720-147 था जोकि 50वें पर्सेंटाइल के बराबर था.
NEET 2021 Result: ऐसे कर सकेंगे चेक -
पिछले साल का कटऑफ -
वहीं SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, नीट कटऑफ स्कोर 146-113 की सीमा में था, जो 40वें पर्सेंटाइल के बराबर था. रिजल्ट में किसी भी त्रुटि के मामले में, उम्मीदवार ईमेल आईडी- nta@neet.ac.in के माध्यम से एनटीए से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें -