scorecardresearch
 

NEET Result 2017: मद्रास हाई कोर्ट ने रिजल्ट पर लगाई 7 जून तक रोक, हो सकता है RE-EXAM

NEET परीक्षा में अंग्रेजी और तमिल क्वेस्चन पेपर में अंतर को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में एक छात्र ने याचिका दायर की थी, जिसे लेकर हाई कोर्ट ने नीट रिजल्ट पर 7 जून तक रोक लगा दी है.

Advertisement
X
नीट रिजल्ट पर सस्पेंस
नीट रिजल्ट पर सस्पेंस

Advertisement

NEET परीक्षा में अंग्रेजी और तमिल क्वेस्चन पेपर में अंतर को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में एक छात्र ने याचिका दायर की थी, जिसे लेकर हाई कोर्ट ने नीट रिजल्ट पर 7 जून तक रोक लगा दी है.

अपनी याचिका में छात्र ने आरोप लगाया है कि NEET Exam का अंग्रेजी और तमिल का प्रश्न पत्र एक जैसा नहीं था.

विदेश से MBBS करने के लिए भी देनी पड़ सकती है NEET परीक्षा

मद्रास हाई कोर्ट ने NEET यानी कॉमन मेडिकल इंट्रेंस एक्‍जाम के रिजल्‍ट पर रोक लगा दी है. इस संबंध में सीबीएसई को रिजल्‍ट ऐलान नहीं करने का निर्देश दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दरअसल, मद्रास उच्च न्यायालय ने 7 मई को हुई MBBS और BDS के लिए हुई National Eligibility and Entrance Test (NEET) को रद्द करने की मांग करने वाली एक याचिका पर सीबीएसई से बीते 22 मई को जवाब मांगा.

Advertisement

NEET 2017: यहां के छात्रों का RE-EXAM लेगा CBSE

न्यायमूर्ति आर महादेवन की अवकाशकालीन पीठ ने मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक एक छात्र की मां की याचिका पर नोटिस जारी करते हुए सीबीएसई से जवाब मांगा था. याचिकाकर्ता ने याचिका में दावा किया है कि परीक्षा ने संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत छात्रों के समानता के अधिकार का उल्लंघन किया है.

बंगाल के स्कूलों में 10वीं तक बांग्ला सब्जेक्ट अनिवार्य

पीठ ने सीबीएसई को नोटिस जारी करने के बाद मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 24 मई को निर्धारित थी. अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा देने वाले उम्मीदवार की मां ने परीक्षा को संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करने वाला बताया है. उन्होंने दावा किया है कि हिंदी, अंग्रेजी और तमिल समेत विभिन्न भाषाओं में प्रश्न पत्र एक नहीं थे और उनकी कठिनाई का स्तर भी समान नहीं था. याचिकाकर्ता ने कहा कि नीट के तहत चयन समान कौशल का परीक्षण नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement