scorecardresearch
 

NEET Result 2020: NTA से इतनी बड़ी गलती! टॉपर को बताया फेल, जानें पूरा मामला

मृदुल रावत नाम के नीट उम्मीदवार ने दावा क‍िया क‍ि पहले उन्हें 329 अंक मिले. लेकिन नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) की ओर से आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पोंसेबल शीट जारी से पता चला कि वो टॉपर हैं और 650 अंक मिले हैं.

Advertisement
X
NEET Result 2020 प्रतीकात्मक फोटो
NEET Result 2020 प्रतीकात्मक फोटो

NEET Result 2020: एक नीट उम्मीदवार ने एनटीए की ओर से रिजल्ट में बड़ी गलती की शिकायत की है. मृदुल रावत नाम के नीट उम्मीदवार ने दावा किया कि उनको परीक्षा में 329 अंक मिले. लेकिन नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) की ओर से आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पोंसेबल शीट जारी से पता चला कि वो एसटी कैटेगरी के टॉपर हैं और 650 अंक मिले हैं. 

Advertisement

हालांकि एनटीए ने इस मामले को गलत बताया है. एनटीए ने माना है कि रिजल्ट में ऐसी कोई गलती नहीं है. इस मामले में वो कानूनी कार्रवाई करेगी. बता देें क‍ि‍ NEET परीक्षा का रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी किया गया था. इस परीक्षा में ओडि‍शा के रहने वाले शोएब ने पहली रैंक हासिल की है. वहीं मृदुल रावत एसटी कैटेगरी के टॉपर हैं, लेकिन उन्हें रिजल्ट में पहले फेल घोषित क‍र दिया गया था. परिणाम में इस तरह की खामी को लेकर मृदुल अचानक बहुत परेशान हो गए. उन्होंने खाना पीना भी छोड़ दिया था. 
फिर रिजल्ट के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) की ओर से आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पोंसेबल शीट जारी हुई तो उसमें मृदुल को 650 अंक मिले थे. यही नहीं इन अंकों के हिसाब से वो ST कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर हैं. एनटीए की इस खामी को लेकर लोग अब रिजल्ट पर सवाल उठा रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 16 अक्टूबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2020 के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर उनके परिणाम जारी किए गए. 

बता दें कि NEET 2020 की परीक्षा 13 सितंबर, 2020 को आयोजित की गई थी. कोविड -19 महामारी और लॉकडाउन के विस्तार के कारण कई बार देरी हुई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष लगभग 13.66 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. नीट परीक्षा के जरिये देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखि‍ला मिलता है.

इसमें ऑल इंडिया रैंकिंग के हिसाब से देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में एडमिशन होता है. इस बार कोरोना के चलते कंटेनमेंट जोन के परीक्षा केंद्र भी निरस्त कर दि‍ए गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए देश भर में ये परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए देश भर के 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था. इस साल, NEET 2020 परीक्षा 3,800 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल उम्मीदवारों में से लगभग 90 प्रतिशत उपस्थित हुए थे.

ये भी पढ़ें

    Advertisement
    Advertisement