NEET Result 2021 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस ट्रेस्ट (NEET UG 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट neet.nta.nic.in समेत अन्य ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार, इस वर्ष परीक्षा में लगभग 16 लाख कैंडिडेट शामिल हुए हैं जिनका रिजल्ट आज जारी हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा 20 अक्टूबर को दिए गए उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें उसने एनटीए को नीट के दो छात्रों का री-एग्जाम कराने के बाद ही रिजल्ट घोषित करने के निर्देश दिए थे.
NEET UG Result 2021 Declared: Check Direct Link
NEET UG Scorecard 2021: ऐसे करें डाउनलोड
नीट यूजी 2021 के एग्जाम में सफल होने के बाद उम्मीदवार देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स के तय कट-ऑफ से कम अंक आएंगे वे फार्मेसी, नर्सिंग, ऑप्टोमेट्री, क्लिनिकल साइकोलॉजी, रेडियो टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी, फॉरेंसिक साइंस, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, बायो टेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आरक्षण का नियम -
ऑल इंडिया कोटे के तहत 15 फीसदी सीटों के लिए ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए तय आरक्षण को एडमिशन प्रक्रिया में शामिल किया जाता है। इसके तहत ओबीसी कैटेगरी को 27 फीसदी, ईडब्ल्यूएस को 10 फीसदी, एससी कैटेगरी को 15 फीसदी, एसटी को 7.5 फीसदी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 फीसदी आरक्षण मिलता है.
ये भी पढ़ें -