NEET UG Result 2021, Phase 2 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2021) के रिजल्ट अब जल्द जारी होने वाले हैं. परीक्षा का आयोजन इस वर्ष कोरोना के खतरे के बीच 12 सितंबर को किया गया था जिसमें शामिल हुए छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है.
बता दें कि नीट यूजी रिजल्ट की मदद से उम्मीदवार देशभर के मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन पा सकेंगे. एग्जाम रिजल्ट दूसरे फेज़ के एप्लिकेशन पूरे होने के बाद जारी किए जाएंगे जिसकी लास्ट डेट आज है.
NTA ने पिछले सप्ताह सेकेण्ड फेज़ एप्लिकेशन के लिए दोबारा लिंक एक्टिव किया था. एजेंसी ने उन उम्मीदवारों को दूसरा और आखिरी मौका दिया था जो सेकेण्ड फेज एप्लिकेशन से चूक गए थे. इसके लिए 21 अक्टूबर से लिंक एक्टिव किया गया है जबकि एप्लिकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज 26 अक्टूबर है.
उम्मीदवार आज रात 11:59 तक अपने एप्लिकेशन फॉर्म का सेकेण्ड सेट भर सकेंगे. बता दें कि रिजल्ट पाने के लिए कैंडिडेट्स को दूसरा एप्लिकेशन फॉर्म भरना अनिवार्य है.
सेकेण्ड सेट एप्लिकेशन की समय सीमा खत्म होने के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को रिजल्ट के साथ अपने स्कोरकार्ड और कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्कोर की भी जानकारी मिलेगी. एजेंसी जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है जिसके लिए उसने रिजल्ट पर रोक लगाने वाले मुंबई हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. एग्जाम रिजल्ट अब इसी सप्ताह जारी होने की उम्मीद है. आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जल्द रिजल्ट डेट के संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें