नीट यूजी रिजल्ट 2022 जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2022 का रिजल्ट जारी करने वाला है. उम्मीदवारों को 2 सितंबर तक नीट यूजी की प्रोविजनल आंसर-की (NEET UG Answer Key) पर आपत्तियां उठाने मौका दिया गया था, एनटीए प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद नीट रिजल्ट जारी करेगा.
एजेंसी (एनटीए) ने कहा था कि यूजी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नीय यूजी रिजल्ट 7 सितंबर 2022 तक घोषित किया जाएगा. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड (NEET UG Scorecard) चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. नीट रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी.
नीट यूजी स्कोरकार्ड पर जरूर चेक करें ये डिटेल्स
नीट यूजी रिजल्ट 2022 जारी होने के बाद, उम्मीदवार को स्कोरकार्ड पर अपना नाम, रोल नंबर, व्यक्तिगत विषयों में प्राप्त अंक, कुल अंक, पर्सेंटाइल स्कोर, अखिल भारतीय रैंक (AIR) और बाकी डिटेल्स चेक करनी चाहिए.
इस बार नीट यूजी 2022 के लिए 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 95 प्रतिशत उम्मीदवार 17 जुलाई, 2022 को परीक्षा में शामिल हुए थे. इस एंट्रेंस (Medical Entrance Exam) में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, बीवीएससी और एएच, और बीएससी नर्सिंग सीटों पर दाखिला दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर नजर बनाए रखें.
नीट यूजी कट-ऑफ मार्क्स और पर्सेंटाइल
नीट यूजी परिणामों के साथ, एनटीए कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स और पर्सेंटाइल (NEET UG Cut-Off Marks and percentiles) भी जारी करेगा. जो अपनी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ स्कोर के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, वे अखिल भारतीय कोटा और राज्य कोटा काउंसलिंग के माध्यम से मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे.