scorecardresearch
 

NEET Result 2022: नीट यूजी OMR शीट में गड़बड़ी! हाईकोर्ट में याचिका दायर, सुनवाई आज

NEET UG Result 2022 Latest Update: नीट की एक 19 वर्षीय परीक्षार्थी ने मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High court) में एक लिखित याचिका दायर कर कहा है कि उसकी ओएमआर उत्तर पुस्तिका (OMR answer sheet) बदल गई है. मद्रास हाई कोर्ट में इस पूरे मामले पर आज, 06 सितंबर 2022 को सुनवाई होनी है.

Advertisement
X
NEET Result 2022 (सांकेतिक तस्वीर)
NEET Result 2022 (सांकेतिक तस्वीर)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अंडरग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2022 का रिजल्ट जारी करने वाला है. एंजेंसी ने 31 अगस्त को NEET UG 2022 की अंतिम उत्तर कुंजी (NEET UG 2022 Provisional Answer Key) जारी की थी और 02 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था. इस बीच नीट की एक 19 वर्षीय परीक्षार्थी ने मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High court) में एक लिखित याचिका दायर कर कहा है कि उसकी ओएमआर उत्तर पुस्तिका (OMR answer sheet) बदल गई है.

Advertisement

छात्रा ने अपनी याचिका में कहा है कि शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 31 अगस्त 2022 को नीट (यूजी)- 2022 की प्रोविजनल आंसर-की के साथ ओएमआर आंसर शीट की कॉपी भी जारी की थी. शिकायतकर्ता ने कहा है कि, "मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि जो ओएमआर शीट परीक्षा के दौरान मैंने भरी गई थी. परीक्षा में लगभग 200 प्रश्न थे, मुझे 180 सवा अटेंप्ट करने थे, उनमें से मैंने लगभग 167 सवालों के जवाब दिए और 13 सवाल छोड़े थे, लेकिन जो ओएमआर शीट मुझे दी गई थी उसमें 60 सवाल छूट गए थे. मुझे पूरा विश्वास है कि ओएमआर शीट जो मुझे दी गई थी वो यह नहीं है."

छात्रा ने आगे बताया कि उसने 31 अगस्त को ही एनटीए को एक डिटेल्ड मेल भी किया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं मिला. इसलिए छात्रा ने मद्रास हाई कोर्ट में यह याचिका दायर की है. छात्रा ने बताया कि वह 603 अंक की उम्मीद कर रही थी, लेकिन एनटीए द्वारा अपलोड की गई आंसर शीट में उसका स्कोर केवल 132 बन रहा है.

Advertisement

छात्रा ने साथ ही यह भी लिखा "ओमआर आंसर शीट की जांच करने के लिए उम्मीदवार के अंगूठे का निशान देखा जाए, तो मेरे आरोपों का स्पष्ट रूप से पता लगाया जा सकता है." अपनी याचिका में छात्रा ने अनुरोध किया है कि एमएचसी इस मुद्दे की जांच करे और राज्य के किसी भी सरकारी कॉलेज में एक सीट खाली छोड़ दे ताकि मामला खत्म होने और दावा साबित होने के बाद छात्रा उस सीट पर दाखिला ले सके. इस मामले की सुनवाई आज दोपहर 2:30 बजे होगी.

 

Advertisement
Advertisement