NEET UG 2021 Answer Key @neet.nta.nic.in: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET 2021 फेज़ 2 के रजिस्ट्रेशन आज 10 अक्टूबर को खत्म हो रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब NEET 2021 एग्जाम की आंसर की जारी कर सकती है. उम्मीदवारों को फेज़ 2 रजिस्ट्रेशन और आंसर की पर अधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in को चेक करना होगा. कैंडिडेट अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर एग्जाम आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.
एजेंसी ने उम्मीदवारों को सलाह दी थी कि अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए कैंडिडेट समय सीमा के भीतर NEET 2021 फेज़ 2 रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें. NTA ने सभी उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य कर दिया है, ऐसा नहीं करने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. फेज़ 2 रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को अतिरिक्त आवेदन शुल्क का भुगतान करने या कोई दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं है.
परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ऑफलाइन आयोजित की गई थी. आवेदन पत्र भरने में किसी भी तरह की विसंगति होने पर उम्मीदवार NTA हेल्प डेस्क से 01140759000 पर संपर्क कर सकेंगे या neet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकेंगे. आंसर की, रिजल्ट और NEET 2021 फेज़ 2 रजिस्ट्रेशन के संबंध में कोई भी अन्य जानकारी पाने के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें