scorecardresearch
 

NEET UG Result 2021: जम्मू के तन्मय गुप्ता बने टॉपर, टॉप-3 रैंक में पाया स्थान

NEET UG Result 2021: NEET UG Result 2021: नीट यूजी परीक्षा में जम्मू के लड़के तन्मय गुप्ता ने टॉप किया है. तन्मय मूल रूप से जम्मू के रहने वाले हैं और वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं और डीपीएस आरके पुरम में पढ़ रहे हैं.

Advertisement
X
तन्मय गुप्ता (aajtak.in)
तन्मय गुप्ता (aajtak.in)

NEET UG Result 2021: नीट यूजी परीक्षा में जम्मू के लड़के तन्मय गुप्ता ने टॉप किया है. वो उन 3 छात्रों में शामिल हैं जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. तन्मय मूल रूप से जम्मू के रहने वाले हैं और वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं और डीपीएस आरके पुरम में पढ़ रहे हैं. 

Advertisement

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल नीट यूजी परीक्षा में मृणाल कुटेरी ने AIR 1 हासिल किया है, इसके अलावा तन्मय गुप्ता ने रैंक 2 और कार्तिका जी नायर ने  AIR 3 हासिल की है. NTA ने छात्रों को ईमेल के माध्यम से स्कोरकार्ड भेजे हैं. परिणाम अब neet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं. 

एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) के नतीजे व्यक्तिगत रूप से छात्रों को भेजकर चौंका दिया.  NTA ने रिजल्ट का घोषणा करने की बजाए हफ्तों से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के ई-मेल पर डायरेक्ट दिया है. एनटीए छात्रों के स्कोरकार्ड और रैंक लिस्ट भी व्यक्तिग रूप से भेजी है. 

बता दें कि NEET UG 2021 का आयोजन 12 सितंबर को किया गया था. इस साल NEET UG के लिए रजिस्टर कराने वाले कुल 16.14 लाख उम्मीदवारों में से 95 प्रतिशत से अधिक आवेदकों ने परीक्षा दी थी. पिछले साल की तुलना में इस साल नीट रिजल्ट जारी होने में काफी देरी हुई है. पिछले साल नीट का रिजल्ट 18 अक्टूबर को घोषित किया गया था. 

Advertisement

नीट के रिजल्‍ट घोषित होने के बाद कॉलेज की कट-ऑफ लिस्ट भी रिलीज होती है जिसके आधार पर एडमिशन प्रोसेस शुरू होता है. इसके लिए दो तरह से काउंसलिंग की जाती है. एक काउंसलिंग 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के आधार पर होती है, जबकि दूसरी काउंसलिंग राज्य अपने स्तर पर मेरिट लिस्ट के जरिए करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement