scorecardresearch
 
Advertisement

NEET Result 2021: जारी होने जा रहे हैं नीट यूजी एग्‍जाम रिजल्‍ट, यहां मिलेगा डायरेक्‍ट लिंक

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 31 अक्टूबर 2021, 6:32 PM IST

NEET UG Result 2021 : रिजल्‍ट के साथ फाइनल आंसर की भी neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी. कैंडिडेट अपने क्रेंडेंशियल्‍स के साथ वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

NEET Result 2021 LIVE: NEET Result 2021 LIVE:

NEET UG Result 2021 @neet.nta.nic.in: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG 2021) का रिजल्‍ट जल्द ही घोषित होने जा रहा है. जो छात्र 12 सितंबर को आयोजित हुई मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट - neet.nta.nic.in से रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. 

रिजल्‍ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी. कैंडिडेट अपने क्रेंडेंशियल्‍स के साथ वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने NTA को निर्देश दिया है कि कैंडिडेट्स के रिजल्‍ट जारी कर दिए जाएं. संभव है कि रिजल्‍ट आज 31 अक्‍टूबर काे रिलीज हो जाएंगे. किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

4:58 PM (3 वर्ष पहले)

NEET result: इन दो तरीकों से होती है काउंसलिंग

Posted by :- Siddharth Rai

नीट के रिजल्‍ट घोषित होने के बाद कॉलेज की कट-ऑफ लिस्ट भी रिलीज होती है जिसके आधार पर एडमिशन प्रोसेस शुरू होता है. इसके लिए दो तरह से काउंसलिंग की जाती है. एक काउंसलिंग 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के आधार पर होती है, जबकि दूसरी काउंसलिंग राज्य अपने स्तर पर मेरिट लिस्ट के जरिए करते हैं.

3:40 PM (3 वर्ष पहले)

NTA NEET UG 2021: काउंसलिंग के लिए यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन 

Posted by :- Raviraj Verma

नीट के रिजल्‍ट घोषित होने के बाद कॉलेज की कट-ऑफ लिस्ट भी रिलीज होती है जिसके आधार पर एडमिशन प्रोसेस शुरू होता है. इसके लिए दो तरह से काउंसलिंग की जाती है. एक काउंसलिंग 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के आधार पर होती है, जबकि दूसरी काउंसलिंग राज्य अपने स्तर पर मेरिट लिस्ट के जरिए करते हैं. पूरी जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें

2:58 PM (3 वर्ष पहले)

NEET UG Result 2021 LIVE: इतनी सीटों पर मिलना है एडमिशन

Posted by :- Raviraj Verma

NEET UG भारत में 83,075 मेडिकल, 26,949 डेंटल, 52,720 आयुष और 603 पशु चिकित्सा सीटों पर प्रवेश देने के लिए आयोजित किया गया था. अभ्यर्थी इस परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा पर्सेंटाइल स्कोर कर अच्छी रैंक पाना चाहेंगे क्योंकि इसी रैंकिंग के आधार पर टॉप कॉलेजों में एडमिशन मिलेंगे.

2:38 PM (3 वर्ष पहले)

NEET UG Result 2021 LIVE: इन कोर्सेज़ में पा सकेंगे एडमिशन

Posted by :- Raviraj Verma

NEET UG 2021 रिजल्‍ट के आधार पर उम्‍मीदवार ग्रेजुएट मेडिकल, AYUSH, नर्सिंग, पशु चिकित्सा और नर्सिंग कार्यक्रमों में एडमिशन पा सकेंगे. NTA ने कहा है कि रिजल्‍ट केंद्र/ राज्य सरकारों की अन्य संस्थाओं द्वारा उनके संबंधित पात्रता मानदंड/ अन्य मानदंडों/ लागू नियमों/ दिशानिर्देशों/ नियमों के अनुसार उपयोग किया जा सकता है.

Advertisement
2:18 PM (3 वर्ष पहले)

NEET UG Result 2021 LIVE: क्‍यों रुका हुआ था रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश में कहा गया था कि नीट परीक्षा दो छात्रों वैष्णवी भोपाली और अभिषेक शिवाजी के लिए नए सिरे से आयोजित की जानी चाहिए. दोनो उम्‍मीदवारों ने आरोप लगाया था कि उन्हें गलत सीरियल नंबर के साथ प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी गई थीं. कोर्ट के आदेश के अनुसार दोनो उम्‍मीदवारों की परीक्षा के बाद रिजल्‍ट जारी होना था. सुप्रीम कोर्ट ने अब इस फैसले पर रोक लगा दी है और रिजल्‍ट रिलीज होने के लिए तैयार है.

1:18 PM (3 वर्ष पहले)

NTA NEET UG 2021: ये हैं देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

Posted by :- Raviraj Verma

ये हैं देश के शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेज:

  • एम्स, नई दिल्ली
  • पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, तमिलनाडु
  • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS), बैंगलोर
  • संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, उत्तर प्रदेश
  • अमृता विश्व विद्यापीठम, तमिलनाडु
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
  • JIPMER, पांडिचेरी
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, कर्नाटक
12:48 PM (3 वर्ष पहले)

NTA NEET UG 2021: रोल नंबर की मदद से देखें रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

नीट 2021 के स्कोरकार्ड ntaresults.nic.in पर भी उपलब्ध होंगे. मेडिकल उम्मीदवारों को NEET Result 2021 डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.

12:16 PM (3 वर्ष पहले)

NEET Result 2021 LIVE: बिना देरी जारी किए जाएंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

नीट यूजी रिजल्‍ट बहुत जल्‍द वेबसाइट पर जारी किए जाने हैं. रिजल्‍ट की घोषणा में देरी से MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS जैसे मेडिकल कोर्सज़ में एडमिशन की प्रकिया भी प्रभावित होगी. उम्‍मीदवार neet.nta.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.

11:57 AM (3 वर्ष पहले)

NEET Result 2021 LIVE: फेज़ 2 एप्लिकेशन विंडो भी हुई बंद

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट जारी करने से पहले NTA ने उम्‍मीदवारों को फेज़ 2 एप्लिकेशन का मौका दिया था. एप्लिकेशन विंडो 2 बार खोली गई थी और 26 अक्‍टूबर को फेज़ 2 एप्लिकेशन विंडो आखिरी बार बंद कर दी गई. 

Advertisement
11:29 AM (3 वर्ष पहले)

NEET UG 2021 Result: ये हैं रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: स्‍कोरकार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट का एक प्रिंट आउट लेकर भी रख लें.

10:40 AM (3 वर्ष पहले)

NEET UG 2021 Result: यहां बनाकर रखें नज़र

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव होगा. कैंडिडेट neet.nta.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.

10:24 AM (3 वर्ष पहले)

NTA NEET 2021 Result LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने किया रास्‍ता साफ

Posted by :- Raviraj Verma

सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार, 28 अक्टूबर को NTA के लिए NEET Result 2021 घोषित करने का रास्ता साफ कर दिया था. कोर्ट ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए कहा कि 2 छात्रों के लाखों छात्रों का रिजल्‍ट न रोका जाए. रिजल्‍ट अब जल्‍द जारी किए जाएंगे.

10:14 AM (3 वर्ष पहले)

NTA NEET 2021 Result LIVE: कहां चेक कर सकेंगे स्‍कोरकार्ड

Posted by :- Raviraj Verma

नीट यूजी रिजल्‍ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किए जा सकते हैं. कैंडिडेट्स इन वेबसाइट पर रिजल्‍ट देख सकेंगे.
ntaresults.nic.in
nta.ac.in
neet.nta.nic.in

10:07 AM (3 वर्ष पहले)

NEET Result 2021 LIVE: 16 लाख कैंडिडेट्स का रिजल्‍ट होगा जारी

Posted by :- Raviraj Verma

इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा में लगभग 16 लाख कैंडिडेट शामिल हुए हैं. परीक्षा के रिजल्‍ट और फाइनल आंसर की NTA की वेबसाइट neet.nta.nic.in समेत अन्‍य ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

Advertisement
9:58 AM (3 वर्ष पहले)

NEET Result 2021 LIVE: हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक

Posted by :- Raviraj Verma

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने NTA को निर्देश दिया था कि पहले याचिका दर्ज करने वाले 2 छात्रों की परीक्षा दोबारा ली जाए और फिर परीक्षा का रिजल्‍ट जारी किया जाए. इस फैसले के खिलाफ NTA ने सुप्रीम कोर्ट ने गुहार लगाई थी जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 2 छात्रों के लिए लाखों छात्रों का रिजल्‍ट नहीं रोका जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement