NEET UG Result and final answer key live updates NEET Result 2022, Final Answer Key 2022 for UG LIVE Updates: नीट यूजी रिजल्ट 2022 का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रात 11 बजे अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हुआ है. परीक्षा 17 जुलाई 2022 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (NEET UG Result 2022) और नीट यूजी की फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट और आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं. ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स को फॉलो कर सकते हैं.
NEET UG Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, लेटेस्ट अनाउंसमेंट में 'NEET 2022 Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगली विंडो पर एनटीए नीट आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: नीट यूजी 2022 रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें.
नीट यूजी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या उत्तर प्रदेश (1.17 लाख) से है, इसके बाद महाराष्ट्र (1.13 लाख) और राजस्थान (82,548) हैं. चार उम्मीदवारों ने इस साल नीट में 720 में से 715 अंक हासिल किए हैं.
जारी रिजल्ट के अनुसार, इतने कैंडिडेट्स क्वालिफाई हुए हैं.

नीट यूजी टॉपर्स की लिस्ट इस प्रकार है
रैंक 1 - राजस्थान से तनिष्का
रैंक 2 - दिल्ली से वत्स आशीष बत्रा
रैंक 3- कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले
रैंक 4- रुचा पावाशे - कर्नाटक
रैंक 5- एराबेली सिद्धार्थ राव - तेलंगाना
(इनपुट- मिलन शर्मा)
नीट यूजी 2022 का रिजल्ट रात 11 बजे जारी हो गया है. इसमें राजस्थान की तनिष्का की रैंक वन आई है. वहीं दिल्ली-एनसीआर वत्स आशीष बत्रा की रैंक 2 आई है. दोनों के 715 अंक हैं. तीसरी रैंक वाला शख्स कर्नाटक से है.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार NEET UG काउंसलिंग राउंड में शामिल हो सकते हैं. जो सितंबर से शुरू होने की संभावना है. NEET 2022 परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित होने वाला है.
एनटीए द्वारा जारी एक नोटिस के मुताबिक कहा गया था कि नीट यूजी का रिजल्ट 07 सितंबर तक घोषित किया जा सकता है. लेकिन अभी तक नीट रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. उम्मीदवारों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच नीट यूजी रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल होने लगे हैं.
#NeetResult #NEETUG2022
— Anurag Tyagi ᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠ (@TheAnuragTyagi) September 7, 2022
NTA:- On 7th we will publish the results of Neet Exam.
Bored students who are waiting for the results all day long:-#NeetResult pic.twitter.com/6KYlwPzg3g
उम्मीदवार अपना रिजल्ट और फाइनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या neetresults.nic.in या nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. अपने स्कोर के आधार पर ही कैंडिडेट्स को पसंद के मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा.एग्जाम कुल 720 नंबर का होता है, जिसमें अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल 50 फीसदी और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 40 फीसदी होता हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
NEET की 15 प्रतिशत AIQ सीटों के लिए काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा mcc.nic.in पर सभी सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के साथ-साथ डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए आयोजित की जाती है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवार NEET 2022 AIQ काउंसलिंग 2022 में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे. ऐसे उम्मीदवारों को NEET 2022 राज्य कोटा परामर्श के माध्यम से आवेदन करना चाहिए.
एनटीए, आज किसी भी समय नीट यूजी रिजल्ट के अलावा फाइनल आंसर की भी जारी करने वाला है. प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ प्राप्त आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी.
NEET में, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा. जो सवाल अटेंप्ट नहीं किए गए उनका कोई अंक नहीं मिलेगा.
नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र एआईक्यू और स्टेट कोटा काउंसलिंग के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, पशु चिकित्सा और अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. नीट रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग अथॉरिटीज इसके लिए शेड्यूल और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की घोषणा करेंगी.
NEET 2022 Result LIVE UPDATES: नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद, काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी. एनटीए द्वारा भेजी गई रैंक सूची के आधार पर, राज्य और केंद्रीय काउंसलिंग एक्सपर्ट्स 85% राज्य कोटा और 15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीटों के लिए रैंक लिस्ट तैयार करते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट रिजल्ट के साथ यूजी मेडिकर कोर्स में एडमिशन के लिए अपनी वेबसाइट neet.nta.nic.in पर कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगी. इसके अलावा अखिल भारतीय रैंक (AIR) सूची भी जारी की जाएगी.
नीट यूजी 2022 का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नीट यूजी स्कोर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
neet.nta.nic.in
ntaresults.nic.in
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, लेटेस्ट अनाउंसमेंट में 'NEET 2022 Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगली विंडो पर एनटीए नीट आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: नीट यूजी 2022 रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें.
NEET UG Result 2022: एक बार नीट रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर अपना नीट यूजी स्कोर देख सकते हैं.