scorecardresearch
 

NIOS D.El.Ed 2021 Result: वोकेशनल कोर्सेज़ के रिजल्‍ट जारी, यहां करें चेक

NIOS D.El.Ed 2021 Result: परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट voc.nios.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. बिहार राज्य के कम्‍यूनिटी हेल्‍थ प्रोजेक्‍ट के रिजल्‍ट भी जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन एग्‍जाम पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.

Advertisement
X
Bihar DElEd 2021 Result:
Bihar DElEd 2021 Result:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कम्‍यूनिटी हेल्‍थ प्रोजेक्‍ट के रिजल्‍ट भी जारी कर दिए गए हैं
  • DElEd परीक्षा फरवरी 2021 में आयोजित की गई थी

NIOS D.El.Ed 2021 Result: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) और अन्य वोकेशनल कोर्सेज़ के लिए रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट voc.nios.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. बिहार राज्य के कम्‍यूनिटी हेल्‍थ प्रोजेक्‍ट के रिजल्‍ट भी जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन एग्‍जाम पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. NIOS द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, "बिहार राज्य के वोकेश्‍नल कोर्सेज़, कम्‍यूनिटी हेल्‍थ प्रोजेक्‍ट और फरवरी 2021 में आयोजित D.El.Ed (ऑफलाइन) परीक्षा का घोषित कर दिया गया है. छात्रों का रि‍जल्‍ट voc.nios.ac.in पर चेक करने के लिए उपलब्ध है. 

Advertisement

NIOS D.El.Ed 2021 Result: ऐसे करें चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट voc.nios.ac.in पर विजिट करें.
स्‍टेप 2: अब रिजल्‍ट टैब पर जाएं और संबंधित एग्‍जाम सेलेक्‍ट करें.
स्‍टेप 3: अपने इनरोलमेंट नंबर की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें.
स्‍टेप 4: स्‍कोरकार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

जो उम्‍मीदवार IGNOU की परीक्षाओं में पास नहीं हो पाएंगे उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा. NIOS जून 2021 में अपनी बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा की डेट्स की जानकारी 20 मई तक जारी की जाएगी. देश में COVID-19 स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए एग्‍जाम डेट पर फैसला लिया जाएगा. पिछले साल, NIOS को मार्च के लिए निर्धारित सेकेण्‍डरी और सीनियर सेकेण्‍डरी परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement