scorecardresearch
 

NIOS Result 2021: NIOS 10 वीं-12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NIOS Result 2021 declared: मार्च परीक्षा के लिए NIOS परिणाम 2021 घोषित किया गया है. छात्र results.nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यहां जानें कैसे करें चेक.

Advertisement
X
NIOS Result 2021 declared: ऐसे देखें परिणाम
NIOS Result 2021 declared: ऐसे देखें परिणाम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NIOS की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
  • 3 मई को घोषित हुए NIOS 10 वीं, 12वीं परीक्षा के परिणाम

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने सोमवार, 3 मई को माध्यमिक (कक्षा 10 वीं) और वरिष्ठ माध्यमिक (कक्षा 12वीं) पाठ्यक्रमों के लिए ऑन-डिमांड परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं. छात्र अपना परिणाम NIOS की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर देख सकते हैं.

Advertisement

इसके बारे में  NIOS ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, '' प्रिय शिक्षार्थियों, NIOS माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए 16 से 31 मार्च 2021 तक आयोजित ऑन-डिमांड परीक्षा का परिणाम आज 3 मई 2021 को घोषित किया गया है. परिणाम https: // nios.ac.in पर उपलब्ध है.

ऐसे देखें परिणाम 

  • NIOS की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर डिमांड परीक्षा परिणाम पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
  • अपने क्रेडेंशियल्स डालकर लॉग इन करें
  • भविष्य में उपयोग के लिए हार्ड कॉपी रखें.

NIOS 10, 12 ODE 2021: महत्वपूर्ण विवरण
NIOS 10वीं, 12वीं ODE 2021 मार्कशीट NIOS ऑनलाइन अपलोड करने जा रहा है जिसे छात्रों द्वारा भी एक्सेस किया जा सकता है. इस बीच, NIOS मई-जून 2021 परीक्षाओं का कोई अपडेट नहीं है. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी लोगों को आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जानकारी देखते रहें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement