NTA JEE Main 2021 Result: संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन (JEE Main 2021) फरवरी सेशन का रिजल्ट आज 07 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाना है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा. एजेंसी ने पहले ही मंगलवार, 02 मार्च को सभी शिफ्ट में आयोजित मेन एग्जाम की आंसर की जारी कर दी थी. छात्रों को 03 मार्च तक आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की भी अनुमति दी गई थी.
23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित की गई JEE Main February 2021 परीक्षा के लिए कुल 6,61,776 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. NTA द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, 95 प्रतिशत उम्मीदवारों ने पेपर 1 (B.Tech, B.E.) में भाग लिया और 81.2 प्रतिशत उम्मीदवार पेपर 2 (BArch, BPlanning) में उपस्थित हुए.
JEE Main पेपर 1 में मैथमेटिक्स, फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय शामिल हैं. प्रत्येक विषय में बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होते हैं जिसमें नेगेटिव मार्किंग लागू रहती है. यदि दो या दो से अधिक छात्र JEE Main में समान NTA स्कोर करते हैं, तो एजेंसी अपने टाई-ब्रेकर नियम के अनुसार उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह देती है.
यदि दो उम्मीदवारों के बराबर स्कोर है तो मेरिट में उसे वरीयता दी जाएगी जिसके-
1. गणित में ज्यादा नंबर होंगे.
2. फिजिक्स में ज्यादा नंबर होंगे.
3. केमेस्ट्री में ज्यादा नंबर होंगे.
4. जिसकी आयु अधिक होगी.