JEE Main March 2021 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2021 March सेशन के लिए आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दी है. वे सभी उम्मीदवार जो इस सेशन के एग्जाम के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी आंसर की डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करना होगा.
JEE Main March 2021 Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज को स्क्रॉल करें और आंसर की के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: नये पेज पर पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ का ऑप्शन चुनें.
स्टेप 4: अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्टेप 5: अपनी आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करें.
मार्च सेशन की परीक्षा 16 मार्च से 18 मार्च तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. वे सभी उम्मीदवार जो BE में एडमिशन के लिए उपस्थित हुए हैं, वे जारी आंसर की के साथ अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं ताकि संभावित स्कोर चेक कर सकें. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.
आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें