scorecardresearch
 

JEE Main April Result 2021: तीसरे सेशन के रिजल्‍ट जारी, इतने स्‍टूडेंट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल

NTA JEE Main April Session Result 2021 @jeemain.nta.nic.in: JEE Main 2021 Session 3 इस बार 20, 22, 25 और 27 जुलाई को आयोजित किया गया था. जो उम्‍मीदवार तीसरे सेशन के एग्‍जाम में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in, ntaresults.nic.in, jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
JEE Main April Result 2021:
JEE Main April Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुल 17 स्‍टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्‍कोर किया है.
  • एग्‍जाम 20 से 27 जुलाई तक आयोजित हुए थे

NTA JEE Main April Session Result 2021 @jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 6 अगस्त को JEE Main (April) 2021 सेशन के रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है. JEE Main 2021 Session 3 इस बार 20, 22, 25 और 27 जुलाई को आयोजित किया गया था. जो उम्‍मीदवार तीसरे सेशन के एग्‍जाम में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in, ntaresults.nic.in, jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

एजेंसी ने 05 अगस्त को JEE Main 2021 के लिए फाइनल आंसर की जारी की थी. कुल उम्मीदवारों की संख्या और उपलब्ध सीटों की संख्या को ध्‍यान में रखकर परीक्षा का कठिनाई स्तर और कट-ऑफ स्‍कोर निर्धारित किया गया है. जारी रिजल्‍ट के अनुसार, कुल 17 स्‍टूडेंट्स ने इस एग्‍जाम में 100 पर्सेंटाइल स्‍कोर किया है.

JEE Main April Session Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: नये पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर लॉगिन करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा इसे डाउनलोड करें.

परीक्षा के 2 सेशन पहले फरवरी और मार्च में आयोजित किए जा चुके हैं और तीसरा और चौथा सेशन कोरोना के खतरे को देखते हुए स्‍थगित कर दिया गया था. NTA ने स्थिति में सुधार होने के बाद परीक्षाओं को दोबारा आयोजित किया है. तीसरे सेशन में जो छात्र परीक्षा देने से चूक गए हैं उनके लिए रीएग्‍जाम भी आयोजित किया जाएगा. अन्‍य किसी भी अपडेट के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in विजिट करें.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement