scorecardresearch
 

JEE Main Result 2021: NTA जारी करने जा रहा है जेईई मेन सेशन 4 के रिजल्‍ट, यहां कर पाएंगे चेक

NTA JEE Main Session 4  Result 2021: एग्‍जाम के चौथे और आखिरी सेशन के लिए रिजल्‍ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे.

Advertisement
X
JEE Main Session 4 Result 2021:
JEE Main Session 4 Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेशन 4 रिजल्‍ट आज जारी किए जा सकते हैं
  • रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा

NTA JEE Main Session 4  Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 10 सितंबर को जेईई मेन 2021 सेशन 4 के रिजल्‍ट घोषित कर सकता है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) का रजिस्‍ट्रेशन कल 11 सितंबर से शुरू होगा. JEE Main के टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार JEE Advanced के लिए क्‍वालिफाई होते हैं. ऐसे में परीक्षा के चौथे सेशन के रिजल्‍ट आज की जारी किए जा सकते  हैं.

Advertisement

JEE Main Result 2021 LIVE Updates: Check Here

जेईई मेन 2021 चौथे सेशन के रिजल्‍ट के साथ, NTA ऑल इंडिया मेरिट लिस्‍ट और कैटेगरी वाइस कट-ऑफ लिस्‍ट की जारी करेगा. JEE Main Result पेपर 1 - BE/BTech और पेपर 2 - BArch और B-Planning दोनों के लिए जारी किया जाएगा. छात्रों को अपने स्कोर डाउनलोड करने के लिए अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड की जरूरत होगी.

एग्‍जाम के चौथे और आखिरी सेशन के लिए रिजल्‍ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे. अभी तक एग्‍जाम की फाइनल आंसर की जारी नहीं की गई है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement
Advertisement