NTA JEE Main Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2021 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है और अब रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. जिन उम्मीदवारों ने 26 अगस्त से 02 सितंबर के बीच JEE Main 2021 Session 4 में हिस्सा लिया था, वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
JEE Main Result 2021 की घोषणा के तुरंत बाद, उम्मीदवार IIT, NIT, CFTI में प्रवेश के लिए JoSSA काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. टॉप 2,50,000 उम्मीदवार IIT प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2021 में शामिल होंगे और जो IIT में BArch की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (JEE Advanced AAT 2021) में शामिल होंगे.
इस साल, JEE Main परीक्षा चार सेशन में आयोजित की गई थी. एनटीए अब इस फॉर्मूले के आधार पर गणना किए गए उम्मीदवार का पर्सेंटाइल स्कोर जारी करेगा: सेशन में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या के बराबर या उससे कम रॉ नंबर पाने वाले उम्मीदवारों की संख्या X 100) / सेशन में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या. ओवरऑल मेरिट या रैंकिंग कुल रॉ स्कोर के पर्सेंटाइल स्कोर पर आधारित होगी.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें