scorecardresearch
 

NEET Result 2021 BIG Update: और बढ़ने वाला है रिजल्‍ट का इंतजार, देखें NTA का नया नोटिस

NEET UG Result 2021 Latest Update: NTA ने दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया और एप्लिकेशन करेक्‍शन विंडो को फिर से खोल दिया है. नये नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अब 26 अक्टूबर को रात 11:50 बजे तक NEET UG Phase 2 Registration का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.

Advertisement
X
NEET UG Result 2021:
NEET UG Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिजल्‍ट अब 26 अक्‍टूबर के बाद मिल सकता है
  • उम्‍मीदवार रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट देख पाएंगे

NEET Result 2021 Latest Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट NEET UG के संबंध में नया अपडेट जारी किया है. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके रिजल्‍ट का इंतजार अब बढ़ सकता है. NTA ने दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया और एप्लिकेशन करेक्‍शन विंडो को फिर से खोल दिया है. नये नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अब 26 अक्टूबर को रात 11:50 बजे तक NEET UG Phase 2 Registration का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.ac.in पर उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा और एप्लिकेशन के लिंक पर जाना होगा. यहीं पर उम्‍मीदवार अपने पहले से भरे हुए NEET UG Application Form पर अपना जेंडर, राष्ट्रीयता, ई-मेल एड्रेस, कैटेगरी समेत अन्‍य डिटेल्‍स में करेक्‍शन कर सकते हैं. जारी नोटिस में NTA ने कहा है कि उम्‍मीदवारों से बड़ी मात्रा में प्राप्‍त हो रहे अनुरोधों के चलते यह कदम उठाया जा रहा है.

फेज 2 एप्लिकेशन में उम्‍मीदवारों को यह जानकारियां भरनी होंगी.
पर्सनल डिटेल्स
शैक्षणिक विवरण
पर्मानेन्‍ट एड्रेस
माता-पिता की आय

NTA ने NEET 2021 एप्लिकेशन फॉर्म को दो भागों में विभाजित किया है: चरण 1 और चरण 2. आवेदन पत्र का पहला भाग परीक्षा से पहले उम्मीदवारों द्वारा भरा जाना था और चरण 2 यानी दूसरा भाग रिजल्‍ट घोषित होने से पहले भरा जाना है. दूसरे फेज़ के रजिस्‍ट्रेशन खत्‍म होने के बाद यानी 26 अक्‍टूबर के बाद ही रिजल्‍ट जारी होने की संभावना है. कोई भी अन्‍य अपडेट उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement