scorecardresearch
 

NEET UG 2022 Cut-off: नीट यूजी के लिए कितना होगा कट-ऑफ, जानें कैसे मिलेगा सरकारी कॉलेज

परीक्षा में 18 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं जिन्‍हें अब अपने रिजल्‍ट का इंतजार है. अपने NEET Score के आधार पर उम्‍मीदवारों को काउंसलिंग में शामिल होना होगा जिसके माध्‍यम मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन मिलेंगे. एग्‍जाम के क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स हर वर्ष अलग होते हैं. यहां समझें एडमिशन का पूरा प्रोसेस.

Advertisement
X
NEET UG 2022 Cut-off:
NEET UG 2022 Cut-off:

NEET UG 2022 Tentative Cut-off: मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) का आयोजन इस वर्ष 17 जुलाई को देशभर के एग्‍जाम सेंटर्स पर किया गया है. परीक्षा में 18 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं जिन्‍हें अब अपने रिजल्‍ट का इंतजार है. अपने NEET Score के आधार पर उम्‍मीदवारों को काउंसलिंग में शामिल होना होगा जिसके माध्‍यम मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन मिलेंगे.

Advertisement

एग्‍जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स को बता दें कि एग्‍जाम के क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स हर वर्ष अलग होते हैं. ये उम्‍मीदवारों के पर्सेंटाइल पर निर्भर करता है. टॉप स्‍कोर को 100 पर्सेंटाइल माना जाता है और अनारक्षित कैटेगरी के लिए 50 पर्सेंटाइल कट-ऑफ होता है. एडमिशन काउंसलिंग के माध्‍यम से होता है इसलिए टॉप पर्सेंटाइल वाले कैंडिडेट्स ही सरकारी कॉलेजों में एडमिशन पाते हैं.

कैसे मिलेगा सरकारी कॉलेज
एग्‍जाम कुल 720 नंबर का होता है, जिसे क्‍वालिफाई करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 50 फीसदी और आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 40 फीसदी पर्सेंटाइल स्‍कोर करना होता है. एक्‍सपर्ट के अनुसार, जनरल कैटेगरी के लिए AIQ 15% कोटा के तहत सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए उम्‍मीदवारों को 650 से अधिक स्‍कोर करना होगा. वहीं, स्‍टेट कोटा की 85 फीसदी सीटों पर 600 से अधिक स्‍कोर वाले उम्‍मीदवार सरकारी सीट पर एडमिशन पा सकते हैं. दूसरी तरफ OBC कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए भी यह स्‍कोर AIQ सीटों के लिए 640 और स्‍टेट सीटों के लिए 590 तक रह सकता है.

Advertisement

SC कैटेगरी के लिए AIQ काउंसलिंग में सरकारी सीट पाने के लिए 450 का स्‍कोर सेफ माना जा सकता है जबकि स्‍टेट कोटा के लिए 385 तक स्‍कोर करना होगा. वहीं ST कैटेगरी के लिए 400 के स्‍कोर पर सरकारी सीट पर एडमिशन मिल सकता है. उम्‍मीदवार याद रखें कि यह कट-ऑफ बीते वर्षों के रिजल्‍ट और एडमिशन के आधार एक्‍सपर्ट द्वारा सुझाए गए हैं. इस वर्ष की परीक्षा के रिजल्‍ट और कैटेगरी वाइस कट-ऑफ की जानकारी जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement