NEET UG Result, Answer Key 2022 Date and Time: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) के रिजल्ट और प्रोविजनल आंसर की डेट की घोषणा कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नोटिस जारी कर आंसर की और रिजल्ट डेट की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं और अपने रिजल्ट के इंतजार में हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और जारी नोटिस में सभी जरूरी डेट्स चेक कर लें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अगले माह 07 सितंबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) के लिए रिजल्ट जारी करेगी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्रोविजनल आंसर की 30 अगस्त तक जारी की जाएगी. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपने एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
उम्मीदवार 200 रुपये प्रति प्रश्न का शुल्क देकर NEET Answer Key को चुनौती दे सकते हैं. नोटिस के अनुसार, 'उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, NEET UG 2022 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के समय उम्मीदवारों द्वारा दिए गए रजिस्टर्ड ई-मेल एड्रेस पर OMR आंसर शीट की स्कैन कॉपी भी भेजी जाएगी. उम्मीदवारों को एक निश्चित अवधि के दौरान तय फीस के साथ प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया जाएगा.'
NEET UG 2022 परीक्षा के लिए 18 लाख (18,72,343) से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए. परीक्षा 17 जुलाई को भारत और बाहर के 14 शहरों सहित 497 शहरों में स्थित 3,570 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा पहली बार दुबई और कुवैत सिटी के साथ अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर में आयोजित की गई थी. उम्मीदवार किसी भी अन्य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें