NTA UGC NET Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यूजीसी नेट 2021 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर सकता है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का दिसंबर और जून सेशन का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
यूजीसी ने बुधवार को जारी एक नोटिस में जानकारी दी थी कि यूजीसी एनटीए के साथ मिलकर काम कर रहा है और एक या दो दिन में यूजीसी-नेट के परिणाम घोषित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. रिजल्ट आज 17 फरवरी अथवा 18 फरवरी को जारी किए जा सकते हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
परीक्षा 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30, दिसंबर 01, 03, 04, और 05 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी. यूजीसी नेट परीक्षा 81 विषयों में 837 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. भारत के 239 शहरों में 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की 21 जनवरी, 2022 को जारी की जा चुकी है.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें