NTA UGC NET Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर 2020 और जून 2021 के लिए एक संयुक्त UGC NET 2021 परीक्षा आयोजित की है. एग्जाम 04 और 05 जनवरी, 2022 को आयोजित किए गए हैं. इसके अलावा UGC NET 2021 की परीक्षा कई कारणों से स्थगित भी की गई थी, जैसे कोविड -19 मामले और चक्रवात जवाद. अब एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार अपने रिजल्ट और आंसर की के इंतजार में हैं.
पिछले वर्षों के आंकड़ों के अनुसार, UGC NET के रिजल्ट 30 जनवरी, 2022 तक जारी होने की उम्मीद है. पिछली बार, शैक्षणिक वर्ष 2020 के लिए, UGC NET Result 01 दिसंबर, 2020 को घोषित किए गए थे. 2019 और 2018 के लिए, एग्जाम के रिजल्ट क्रमशः 31 दिसंबर 2019 और 01 फरवरी, 2018 को घोषित किए गए थे.
NTA एग्जाम आयोजित करने के 14-15 दिनों के भीतर ही एग्जाम रिजल्ट जारी करता है. रिजल्ट से पहले एग्जाम की आंसर की भी जारी की जाएगी. उम्मीदवार आंसर की से अपने रिस्पांस मैच कर अपने स्कोर का अनुमान भी लगा सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना एग्जाम रिजल्ट या आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें