scorecardresearch
 

Odisha Board: 12वीं के आर्ट्स रिजल्ट घोषित, 67.56% छात्र हुए पास

CHSE Odisha 12th Arts Result 2020: ओडिशा बोर्ड ने 12वीं के आर्ट्स रिजल्ट को जारी कर दिया है. यहां करें चेक.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Odisha Board 12th Arts Result: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ओडिशा कक्षा 12वीं आर्ट्स परीक्षा के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. इस साल  67.56% छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. कुल 2.18 लाख (2,18,800) छात्र जो अपनी आर्ट्स स्ट्रीम में उपस्थित हुए थे. वह परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- chseodisha.nic.in, orissaresults.nic.in पर जाना होगा. 

Advertisement

परीक्षाएं मार्च में आयोजित होने वाली थीं, जिनमें से कुछ पेपर लॉकडाउन के कारण आयोजित नहीं किए गए. अब  समाजशास्त्र, भूगोल, आदि के शेष पेपर के लिए राज्य सरकार ने मूल्यांकन के लिए एक विशेष मूल्यांकन योजना की घोषणा की है.

जिसके तहत एक छात्र जो 5 विषयों में उपस्थित हुआ था, उसके औसत अंक उसके शीर्ष 3 अंकों के आधार पर तय किए गए थे, जबकि कोई छात्र जो 4 पेपरों में उपस्थित हुआ, उसकी औसत गणना शीर्ष 2 अंकों के अनुसार की गई थी.

CHSE Odisha 12th Arts Result 2020 ऐसे करें चेक

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं.

- रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. अब उसमें मांगी गई जानकारी भरें.

- सबमिट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें.

- एक प्रिंट आउट लेना न भूलें.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement