यूपी लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को प्राविधिक शिक्षा विभाग में केमिस्ट्री लेक्चरर का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि सभी 48 पदों पर 48 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित कर लिए गए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए 6 और 7 जून को अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ था. लिखित परीक्षा का परिणाम 29 अप्रैल को जारी हुआ था. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in और सूचना पट पर रिजल्ट देख सकते हैं.
UP Board 10th, 12th Result 2022: SMS पर रिजल्ट पाने का Link Active, यहां अभी दर्ज करें मोबाइल नंबर
तय समय में करवा लें डॉक्यूमेंट का सत्यापन
यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि जिन सफल अभ्यर्थियों के नाम के आगे प्रोविजनल शब्द अंकित है, वे निर्धारित समय के अंतर्गत अभिलेखों का सत्यापन करा लें. ऐसा न करने पर उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा. परीक्षा परिणाम से सम्बंधित प्राप्तांक/कट ऑफ अंक की सूचनाएं जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी.
जीआईसी प्रवक्ता के 3 विषयों का परिणाम जारी
यूपी लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता पुरुष-महिला राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. इसके तहत रसायन विज्ञान, गणित व संस्कृत विषय के पदों पर भर्ती की गई है. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वह समय से अपने सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा लें.
इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट जारी
India Post GDS Result 2022 Declared: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2022 के परिणाम (GDS Result 2022) घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों उत्तराखंड और असम में जीडीएस जॉब के लिए अप्लाई किया था, वे अब इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
चयनित उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. इंडिया पोस्ट द्वारा जारी असम और उत्तराखंड जीडीएस रिजल्ट 2022 के अनुसार, असम के अलग-अलग डिवीजन में कुल 1138 उम्मीदवारों और उत्तराखंड के विभिन्न डिवीजन में कुल 352 उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सिलेक्ट किया गया है.
सभी चयनित उम्मीदवारों को 30 जून 2022 से पहले बताए गए संभाग प्रमुख द्वारा अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा. उम्मीदवार को सत्यापन के लिए सभी संबंधित ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाने होंगे.