scorecardresearch
 

PSEB 10TH Result 2019: कक्षा 10वीं की मेरिट लिस्ट जारी, नेहा वर्मा ने किया टॉप

PSEB 10th Result 2019: पंजाब बोर्ड ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए मेरिट लिस्ट की घोषणा कर दी है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह शाम तक आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in  पर अपने परिणाम देख सकते हैं.

Advertisement
X
Punjab PSEB Class 12th Result 2019
Punjab PSEB Class 12th Result 2019

Advertisement

Punjab Board Results 2019: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं कीा मेरिट लिस्ट जारी दी है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह इडिविजुअल स्कोर कल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक किए जा सकते हैं.  बता दें, पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Punjab School Education board - PSEB ) ने  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरिट लिस्ट जारी की है. जिसमें पंजाब के लुधियाना जिले की नेहा वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 650 में से 647 मार्क्स हासिल किए हैं. जहां उन्हें 99.54% अंक मिले हैं.

PSEB 10th Result 2019 Live: 10वीं की मेरिट लिस्ट जारी, Neha Verma ने किया टॉप, मिले 99.54% मार्क्स

बता दें, पंजाब बोर्ड ने अभीा कक्षा 10वीं की मेरिट लिस्ट जारी की है. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद ही छात्र  शाम तक आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना पूरा रिजल्ट देख सकते हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब बोर्ड स्टूडेंट्स के इंडिविजुअल स्कोर कल यानी गुरुवार दोपहर 11.30 बजे जारी करेगा...

Advertisement

जो छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए वह आधिकारिक वेबसाइट PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. बता इस साल परीक्षा में 85.8% छात्र पास हुए हैं वहीं पिछले साल परीक्षा में 59.47% छात्रों ने सफलता हासिल की थी.

PSEB Board exam results (How to check PSEB 10th Result):  यहां जानें- कैसे और कब चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  pseb.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘PSEB Punjab Board Class 10th Result 2019’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अब मांगी गई जानकारियां भरें.

स्टेप 4- सबमिट करें.

स्टेप 5-  रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

पंजाब के मनसा जिले ने पिछले साल नतीजों में पहला स्थान हासिल किया था. कुल पास परसेंट 73.76 प्रतिशत था. मुक्तसर का पास प्रतिशत 72.39 था. और बठिंडा का पास प्रतिशत 70.12 था. तरन तारण का सबसे खराब रिजल्ट था. कुल 33.34 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे.

Advertisement
Advertisement