पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10वीं क्लास के 2015 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. हर बार की तरह इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है.
पंजाब बोर्ड के 10वीं के एग्जाम में करीब 3.5 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे, जिनमें से 1.64 लाख लड़कियां और 2.15 लाख लड़के थे. लड़कों का पास पर्सेंटेज 60.19 पर्सेंट और लड़कियों का पास पर्सेंटेज 73.08 पर्सेंट रहा. वहीं, ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स का पास पर्सेंटेज 65.49 पर्सेंट रहा और शहरी इलाकों का पास पर्सेंटेज 66.29 पर्सेंट रहा.
बोर्ड ने इस बार स्पोर्ट्स और अकादमिक वाले स्टूडेंट्स की अलग से मेरिट लिस्ट जारी की है. अकादमिक में सर्वहितकारी विद्या मंदिर तपा (बरनाला) की निताशा अग्रवाल ने 644 (99.08 प्रतिशत) लेकर पूरे राज्य में टॉप किया है.
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंगवाल होशियापुर की नैंसी भडियार ने 643 (98.92 प्रतिशत) लेकर दूसरा और एसएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल कसोआणा फिरोजपुर की हरमनदीप कौर 642 (98.77 प्रतिशत) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.
स्पोर्ट्स कैटेगरी में न्यू पैराडाइज पब्ल्कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीरा फिरोजपुर की नमरीत कौर 647 (99.54 प्रतिशत) अंक लेकर स्पोर्ट्स कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है.
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की स्थापना 1969 में हुई थी. बोर्ड का हेडक्वॉर्टर चंडीगढ़ के पास मोहाली में है.
स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट pseb.ac.in और pseb.results-nic.in पर लॉग ऑन कर रिजल्ट देख सकते हैं.