PSEB Punjab Board 12th Result 2021 Date and Time: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कक्षा 12 के बोर्ड रिजल्ट आज 30 जुलाई को जारी किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार, रिजल्ट दोपहर 2:30 बजे घोषित किया जाएगा. इस साल, बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है. पंजाब बोर्ड के 3.18 लाख से अधिक छात्रों के लिए रिजल्ट इंटरनल मार्किंग से जारी किया जाएगा.
PSEB 12 वीं के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी होंगे. मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा. बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा करते हुए, राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा था कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के पैटर्न के अनुसार रिजल्ट घोषित करेगा.
PSEB क्रमशः कक्षा 10, 11 और 12 में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर 30:30:40 के फॉर्मूले के अनुसार रिजल्ट तैयार करेगा. कक्षा 10 में मुख्य पांच विषयों में से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रदर्शन करने वाले विषयों के औसत को 30 प्रतिशत वेटेज मिलेगा और पूर्व में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर 30 प्रतिशत वेटेज होगा. इसके बाद बोर्ड, कक्षा 11 में प्रैक्टिकल परीक्षा और कक्षा 12 में प्री-बोर्ड परीक्षा, व्यावहारिक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त अंकों के आधार पर 40 प्रतिशत वेटेज देकर रिजल्ट तैयार करेगा.