रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट में 93,100 बच्चे गणित में पास नहीं हो सके. वहीं 70,436 छात्र इंग्लिश में फेल हो गए.
पंजाब बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल
वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इस साल
98.77 प्रतिशत के साथ रोपर डीएवी पब्लिक
सीनियर सेकेंडरी स्कूल की श्रुति वोहरा ने पहला
स्थान हासिल किया है. श्रुति को 642 अंक मिले हैं.
DU Admission 2017: 20 जून को जारी होगी पहली कट-ऑफ सूची
रिपोर्ट की मानें तो परीक्षा में 1,63,536 बच्चे फेल हो गए हैं. इनमें 93,100 छात्र मैथ्स में और 70,436 अंग्रेजी में फेल हुए हैं.
बता दें कि पंजाब बोर्ड की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 4.12 लाख छात्र शामिल हुए, जिसका रिजल्ट पीएसईबी के चेयरमैन बलबीर सिंह द्वारा जारी किया गया.
DU में शुरू होने वाले हैं एडमिशन, जानें कैसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
छात्र अपना रिजल्ट पंजाब बोर्ड की
ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in
पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
DU: 22 मई से होगा रजिस्ट्रेशन, तैयार रखें ये Documents
साल 2016 में 10वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले 72.25 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
PSEB ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 13 मई को जारी किया था.