पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड यानी PSEB ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
बता दें, पंजाब बोर्ड की परीक्षा 28 फरवरी से 24 मार्च तक आयोजित की गई थी. वहीं इस साल पंजाब बोर्ड में लुधियाना की रहने वाली पूजा जोशी ने 98 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है. इसके बाद विवेक राजपूत दूसरे नंबर पर हैं. विवेक भी लुधियाना के ही रहने वाले हैं उन्हें 97.77 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. इस साल 3,00,417 छात्रों ने पंजाब बोर्ड की परीक्षा दी थी. इस साल कुल 65.97 छात्र पास हुए हैं.
CBSE Board 2018 : जल्द आएगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाएं.
- रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
- Sr. Sec. (10+2) Exam Result March 2018 पर क्लिक करें.
UP Board 2018: अप्रैल के आखिरी हफ्ते में आएगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक
- स्ट्रीम सेलेक्ट करें.
- अपना नाम औ रोल नंबर डालें.
- आपको आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- अब इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.