RRB NTPC CBT 1 Result, Scorecard 2021: रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है. वे सभी उम्मीदवार जो ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम में शामिल हुए हैं, वे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे. अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
RRB NTPC CBT 1 Result 2021: डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सब्मिट करें.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव करके रख लें.
CBT 1 में क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स को CBT 2 के लिए बुलाया जाएगा. बोर्ड ने कई फेज में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी इसलिए संभव है कि रिजल्ट भी कई फेज़ में जारी किए जाएं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू थी और पहली आंसर की अगस्त में जारी की गई थी. आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद बोर्ड अब फाइनल आंसर की भी जारी करने के लिए तैयार है. रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे. संभव है कि रिजल्ट इसी सप्ताह जारी कर दिए जाएं, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.