scorecardresearch
 

Rajasthan Board 10th Result 2024: वेबसाइट डाउन हुई तो कहां चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट? ये हैं तरीके

Rajasthan Board 10th and Praveshika Result 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और प्रवेशिका का रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है. आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव होते ही हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट डाउन हो सकती है. ऐसे में रिजल्ट चेक करने के अन्य तरीके अपनाए जा सकते हैं.

Advertisement
X
Ways to check Rajasthan board result 2024 (Image: Freepik Free Images)
Ways to check Rajasthan board result 2024 (Image: Freepik Free Images)

Rajasthan Board 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी कर दिया जाएगा. हाई स्कूल और प्रेवशिका के विद्यार्थियों का परिणाम सामने आने में कुछ ही घंटे बाकी हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. ऐसे में सभी स्टूडेंट्स एक साथ वेबसाइट पर जाएंगे, इस स्थिति में वेबसाइट डाउन होने की संभावना है.

Advertisement

वेबसाइट डाउन होने पर क्या करें?

अगर आप रिजल्ट चेक करने वेबसाइट पर जाएं और वो ऐरर दिखाए या लोडिंग होने में काफी समय लगाए तो बिल्कुल भी परेशान ना हों, क्योंकि रिजल्ट चेक करने के कई अन्य तरीके भी हैं. सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि स्टूडेंट्स के लिए इस साल aajtak.in की वेबसाइट पर भी रिजल्ट उपलब्ध कराया जाएगा. ऐसे में छात्र-छात्राओं को कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. aajtak.in पर अपना रोल नंबर दर्ज करके वह अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

How to check Rajasthan Board Result on Aajtak.in:

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Rajasthan Board Class 10 Examination Result 2024' या Rajasthan Board 'Praveshika Examination Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

Direct Link to check Rajasthan Board 10th Result 2024

Direct Link to check Rajasthan Board Praveshika Result 2024

इसके अलावा डिजिलॉकर पर भी राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट उपलब्ध रहेगा. डिजिलॉकर पर अकाउंट क्रिएट करके भी स्टूडेंट्स अपना मार्कशीट चेक कर सकेंगे, लेकिन ध्यान रहे यह मार्कशीट प्रोविजनल होगी. स्टूडेंट्स को अपनी मार्कशीट कुछ दिनों बाद स्कूल से लेनी होगी, जिसपर उनके प्रिंसिपल के साइन होंगे. 

How to check Rajasthan Board Result on Digilocker:

स्टेप 1- सबसे पहले डिजिलॉकर वेबसाइट या ऐप पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद, होमपेज के ऊपरी बाएं कोने पर जाएं और साइन अप पर क्लिक करें.
स्टेप 3- इसके बाद फॉर्म भरें और एक यूजर नेम चुनें। खाता बनाने के बाद आप डिजीलॉकर का उपयोग करके आरबीएसई परिणाम 2024 प्राप्त कर सकते हैं.
स्टेप 4- इसके बाद आपको ‘माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान’ सेलेक्ट करना होगा.
स्टेप 5- कक्षा 10 उत्तीर्ण प्रमाणपत्र/परिणाम सेलेक्ट करें.
स्टेप 6- अपना आरबीएसई कक्षा 10 रोल नंबर या अपना आरबीएसई-पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 7- स्क्रीन पर, आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम/मार्कशीट/प्रमाणपत्र आपके सामने होगा.
स्टेप 8- अगर डिजिलॉकर ऐप पर आपका अकाउंट नहीं बना है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके साइन अप कर सकते हैं.

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट:

  • aajtak.in
  • rajeduboard.rajasthan.gov.in
  • rajresults.nic.in
  • rajasthan.indiaresults.com
  • digilocker.gov.in

इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2024 के लिए करीब 11 लाख (10 लाख 62 हजार 341) छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE), अजमेर, प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं के नतीजे घोषित करेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement