scorecardresearch
 

Rajasthan Board 10th Toppers: एम्बुलेंस ड्राइवर की बेटी के 99.33%, प्रिंसिपल के बेटे के 99.50%...राजस्थान बोर्ड 10वीं में अजमेर के स्टूडेंट्स का कमाल देखिए

राजस्थान के अजमेर में स्टूडेंट्स ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणामों में कमाल कर दिया है. वाइस प्रिंसिपल के बेटे से लेकर एम्बुलेंस ड्राइवर की बेटी ने 99 प्रतिशत से भी ज्यादा अंक लाकर माता-पिता और स्कूल का नाम रौशन किया है. रिजल्ट आने के बाद स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों को पगड़ी पहनाई गई और मिठाई खिलाकर उनका मुंह भी मीठा कराया गया है.

Advertisement
X
Toppers (Representational Image)
Toppers (Representational Image)

Rajasthan Board 10th Topper: राजस्थान बोर्ड ने बुधवार को कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में अजमेर के छात्रा-छात्राओं ने कमाल कर दिया है. अजमेर में प्रिंस स्कूल के डेविश बराला ने 600 में से 597 नंबरों के साथ 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. डेविश ने इंग्लिश, हिन्दी, साइंस और संस्कृत में 100 में से 100 अंक जबकि मैथ्स में 99 और सोशल साइंस में 98 अंक लाकर स्कूल और माता पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. स्टूडेंट्स का इतना अच्छा रिजल्ट आने के बाद से ही सभी उनके माता पिता को खूब बधाइयां दे रहे हैं.

Advertisement

डॉक्टर बनना चाहते हैं टॉपर्स
 
मैनपुरा, गुढ़ा गौड़जी, झुन्झुनू निवासी डेविश के पिता सुनील कुमार चिडावा में वाइस प्रिंसिपल हैं. जबकि माता प्रेमदेवी ग्रहिणी हैं. डेविश भविष्य में डॉक्टर बनकर आमजन की सेवा करना चाहते हैं. प्रिंस स्कूल से एक और स्टूडेंट चंचल सैनी ने 600 में से 596 अंकों के साथ 99.33 प्रतिशत हासिल किए हैं. चंचल ने साइंस, मैथ्स, हिन्दी में 100 में से 100 अंक जबकि इंग्लिश और सोशल साइंस में 99 अंक और संस्कृत में 98 अंक हासिल किए हैं. चंचल के पिता बिजेश कुमार सैनी एम्बुलेंस ड्राइवर हैं और उनकी माता सुशीला ग्रहिणी हैं. पिता दिन-रात एम्बुलेंस चलाया करते थे, यह देखकर चंचल और भी ज्यादा मन लगाकर पढ़ती थीं, उन्हें अच्छे नंबर लाकर आगे चलकर एक अच्छा और सफल डॉक्टर बनना है. स्कूल की तरफ से टॉपर्स और अभिभावकों को साफा पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया है.

Advertisement

टॉपर से कही ये बात

डेविश ने आजतक.इन से बातचीत में कहा कि सबसे पहले तो यह कि इसमें मेरे पेरेंट्स का बहुत ज्यादा बड़ा योगदान रहा था. इसके बाद हमारे प्रिंस स्कूल का माहौल भी काफी अच्छा है. मेरे मम्मी पापा ने बहुत सपोर्ट किया है. वे कहते थे कि पैसों की मत सोचना और हमेशा अपना बेस्ट करना बाकी रिजल्ट है. पापा मम्मी पैसे देते थे कि कोई नहीं रिजल्ट ही तो है, मैं उन पैसलों से मूवी भी देखकर आता है.

इसी प्रकार सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड के स्कूल केवीएम के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में केवीएम के देवीसिंह कविया ने 600 में से 595 यानी 99.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. देवी सह जब छोटे थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था इसके बाद से उनकी मां आंगनवाड़ी में काम करके अपने बच्चों को पढ़ा रही हैं. आज बेटे ने इतने अच्छे लाकर मां को खुश कर दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement