scorecardresearch
 

Rajasthan Board Topper: 10वीं में 98.50 % लाकर राशि त्यागी ने किया टॉप, कभी पिता की सुसाइड से टूट गया था हौसला

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणामों में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने कमाल कर दिया है. धौलपुर में बदरिका गांव की रहनी वाली बेटी राशि त्यागी ने 98.50 अंक लाकर परिवार और गांव का नाम रौशन किया है. राशि के पिता का दो साल पहले देहांत हो गया था, मां खेती-बाढ़ी कर अपने बच्चों को पढ़ा रही हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, यह साबित किया है धौलपुर में गुदड़ी के लाल बदरिका गांव की रहनी वाली बेटी राशि त्यागी ने. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया हैं. धौलपुर जिले में इस साल प्रवेशिका को मिलाकर दसवीं कक्षा में 23 हजार 98 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 22 हजार 408 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. धौलपुर जिले से छात्रों का परीक्षा परिणाम 86.62 प्रतिशत और छात्राओं का 84.16 प्रतिशत रहा और कुल परिणाम 85.46 प्रतिशत रहा है. 

Advertisement

पिता की मौत से टूट गया था हौसला

परीक्षा परिणाम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बदरिका की राशि त्यागी ने 98.50 फ़ीसदी अंकों के साथ जिला टॉप कर कीर्तिमान कायम किया है. राशि त्यागी ने बताया कि आगे चलकर वह इंजीनियर बन परिवार का नाम रोशन करना चाहती हैं. गांव के गोविंद शुक्ला ने बताया कि राशि त्यागी के पिता ने दो साल पहले आत्महत्या कर ली थी, लेकिन बेटी ने हार नहीं मानी. हर दिन 6 से 7 घंटे पढ़ाई कर यह शानदार उपलब्धि हासिल कर पिता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है. राशि त्यागी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपनी माता विमलेश, पिता और दादा सहित अन्य परिजनों के साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया है.

गांव की बेटी ने किया नाम रौशन

राशि त्यागी की माताजी विमलेश त्यागी ग्रहणी हैं. पशुपालन और खेती के माध्यम से परिवार का जीवन यापन कर अपने तीन बच्चों को पढ़ा रही हैं. राशि के दो छोटे भाई हैं. दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में पढ़ने वाली राशि त्यागी ने साबित किया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं, यदि लक्ष्य तय कर लिया जाए तो बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है. वहीं, राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने सरकारी स्कूलों के श्रेष्ठ परीक्षा परिणामों पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है.

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का कमाल

धौलपुर जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं के जारी परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ग्रामीण अंचल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजौरा कला की छात्रा प्राजंलि शर्मा 94 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. किसान परिवार की बेटी के पिता महावीर प्रसाद शर्मा और मां विमलेश ग्रहणी है. बेटी की इच्छा आगे चलकर सिविल सेवा में जाने की है. इसी प्रकार सरकारी स्कूल के छात्र शुभबाबू शर्मा ने 98.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सरकारी स्कूलों का दबदबा रख श्रेष्ठ उपलब्धि हासिल की है. भरतपुर जिले के के रहने वाले शुभबाबू शर्मा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता धीरेंद्र और आशा शर्मा के साथ गुरुजनों और अपने मामा राजू शर्मा को दिया है. ग्रामीण अंचल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टांडा के ललित कुमार ने 95.60 अंक प्राप्त किए. वहीं, सरमथुरा कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की रिजा खान ने 94 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए हैं. वहीं, ग्रामीण अंचल के आंगई गांव के रहने वाले सुशांक शर्मा ने 97.83 फ़ीसदी अंक अर्जित कर शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, निजि स्कूल संस्कार एकेडमी के छात्र दक्ष पंडित ने 94.17 फीसदी अंक प्राप्त कर धौलपुर शहर का नाम रोशन किया हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement