RBSE Rajasthan 5th, 8th Result 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों का ऐलान कर सकता है. इस बीच, राजस्थान के स्टूडेंट्स 5वीं और 8वीं परीक्षाओं के नतीजों का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान 5वीं और 8वीं के रिजल्ट बुधवार (25 मई) को घोषित किए जा सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
बता दें कि राजस्थान की 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं का आयोजन 17 अप्रैल से लेकर 17 मई, 2022 के बीच में हुआ था. आमतौर पर RBSE इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने के लिए 10-15 दिनों का समय लेता है. संभावना जताई जा रही है कि नतीजों का ऐलान 25 मई को किया जा सकता है. हालांकि, बोर्ड की ओर से तारीख को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि पिछले साल, 2021, COVID-19 महामारी के कारण कक्षा 5 और 8 के छात्रों के लिए राजस्थान बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. छात्रों को उनके आंतरिक प्रदर्शन आदि के आधार पर अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया था. लेकिन इस साल बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के साथ 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं भी ऑफलाइन आयोजित कराने का फैसला लिया था.