Rajasthan Board 5th-8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स को अपने परिणामों का ज्यादा देर इंतजार नहीं करना होगा. कुछ ही देर में राजस्थान बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे. दोपहर 3 बजे रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
ऐसे चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट:
स्टेप 1: सबसे पहले राजस्थान शाला दर्पण की वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: मेन पेज पर ही Rajasthan Board 5th, 8th Class Result 2024 के लिंक मिलेंगे.
स्टेप 3: यहां मांगी गई जानकारी, जैसे- रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर, जिले का नाम आदि भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
रिजल्ट की घोषणा विभाग के मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर लाइव हो जाएगा. परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होंगे. स्टूडेंट्स की मार्कशीट पर स्टूडेंट का नाम, माता-पिता का नाम, स्कोर, विषय का नाम आदि शामिल होगा. कोई भी गड़बड़ी होने पर तुरंत बोर्ड अधिकारियों को रिपोर्ट करना होगा.
साल 2023 में ऐसा था राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट
इस साल 5वीं की परीक्षाएं 4 मई को संपन्न हो गई थीं. 5वीं परीक्षा में 14.77 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बता दें कि पिछले साल (2023) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के 5वीं के नतीजे 1 जून 2023 को दोपहर 1:30 बजे घोषित किए थे. 2023 में 5वीं क्लास का ओवरऑल पास 97.30 फीसदी रहा है.
साल 2023 में ऐसा था राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट
पिछले साल राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा में 94.50% स्टूडेंट्स पास हुए थे.वहीं 2022 में 94.50%, 2021 में 94.44%, 2020 में 92.07% और 2019 में 92.12% स्टूडेंट्स ने 8वीं बोर्ड परीक्षा पास की थी. पिछले साल के मुकाबले इस साल 8वीं का रिजल्ट बेहतर रहने की उम्मीद है.