scorecardresearch
 
Advertisement

RBSE Board 5th, 8th Result 2024 Declared Highlights: घोषित हुआ राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट, यहां Roll Number डालकर चेक करें अपनी मार्कशीट

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 मई 2024, 7:39 AM IST

RBSE Rajasthan Board 5th,8th Result 2024 Declared Highlights: राजस्थान बोर्ड से 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे. इन स्टूडेंट्स का परिणाम घोषित कर दिया गया है. स्टेडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अब अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

Rajasthan Board 5th 8th Result Live Updates Rajasthan Board 5th 8th Result Live Updates

Rajasthan Board 5th-8th Result Today Highlights: राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं के छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया है. बोर्ड ने आज (30 मई) दोपहर 3 बजे बजे रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जिन छात्र-छात्राओं ने इस साल राजस्थान बोर्ड से 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं, वे अपनी मार्कशीट अब चेक कर सकते हैं. 

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर, जन्म तिथि और जिले का नाम दर्ज करना होगा. इसके बाद ही मार्कशीट खुलकर सामने आएगी. रिजल्ट जारी होने में अभी कुछ घंटे का समय बाकी है.

राजस्थान बोर्ड 5वीं परीक्षा में पिछले साल 14,68,130 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे, रिजल्ट में पिछले साल कुल 97.30 फीसदी बच्चे पास हुए थे. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा था. 97.13 फीसदी लड़के पास हुए थे जबकि 97.50 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं. 

Steps to check 5th-8th Result 2024: 

स्टेप 1- शाला दर्पण वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in result पर जाएं.

स्टेप 2- जारी होने के बाद Class 8 Result 2024 Link Rajasthan Board साइट खुलते ही दिखेगा.

स्टेप 3- यहां अपना रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर समेत अन्य डिटेल भरें.

स्टेप 4- रिजल्ट सामने आ जाएगा.

3:21 PM (8 महीने पहले)

Rajasthan Board Result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

फिलहाल राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in डाउन चल रही है. हैवी ट्रैफिक के कारण ऐसा होना आम बता है. स्टूडेंट्स घबराएं नहीं, थोड़ी देर में लिंक सामने आ जाएगा.

3:04 PM (8 महीने पहले)

रिजल्ट जारी होने में किछ देर बाकी

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड ने वेबसाइट के अनुसार, रिजल्ट की घोषणा कुछ ही मिनटों में होने वाली है.

ीाेहतू

result

3:02 PM (8 महीने पहले)

वेबसाइट हुई डाउन

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट अभी डाउन चल रही है. ऐसे में स्टूडेंट्स परेशान ना हो. कुछ ही देर में रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा.result

2:48 PM (8 महीने पहले)

जारी होने वाला है रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड आज 8वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए करीब साढ़े 12 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी करने वाला है. स्टूडेंट्स की की ऑनलाइन मार्कशीट शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.

Advertisement
2:26 PM (8 महीने पहले)

इस वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

rajshaladarpan.nic.in

2:23 PM (8 महीने पहले)

Steps to download 5th-8th Result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: सबसे पहले राजस्थान शाला दर्पण की वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं. 
स्टेप 2: मेन पेज पर ही Rajasthan Board 5th Class Result 2024 और Rajasthan Board 8th Result 2024 के लिंक मिलेंगे. 
स्टेप 3: यहां मांगी गई जानकारी, जैसे- रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर, जिले का नाम आदि भरकर सबमिट करें. 
स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे भव‍िष्य के लिए सुरक्ष‍ित रखें.

2:08 PM (8 महीने पहले)

Rajasthan board result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

परिणामों के साथ, बोर्ड कुल पास प्रतिशत, परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की संख्या, पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया और पूरक परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगा. आरबीएसई मेरिट सूची जारी नहीं करता है.

1:47 PM (8 महीने पहले)

रिजल्ट जारी होने में एक घंटा बाकी

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी होने में एक घंटे का समय बचा है. तीन बजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.

1:02 PM (8 महीने पहले)

साल 2023 में ऐसा था राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल 5वीं की परीक्षाएं 4 मई को संपन्न हो गई थीं। 5वीं परीक्षा में 14.77 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बता दें कि पिछले साल (2023) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के 5वीं के नतीजे 1 जून 2023 को दोपहर 1:30 बजे घोषित किए थे. 2023 में 5वीं क्लास का ओवरऑल पास 97.30 फीसदी रहा है.

Advertisement
12:31 PM (8 महीने पहले)

मार्कशीट पर डिटेल्स क्रॉस चेक कर लें

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्रों को सलाह है कि वे अपनी मार्कशीट अपने पास जरूर सेव कर लें. अपने रिजल्‍ट प्राप्त करने के बाद, छात्रों को मार्कशीट पर सभी डिटेल्‍स को क्रॉस-चेक करना होगा.
 

12:07 PM (8 महीने पहले)

रिजल्ट जारी होने में 3 घंटे बाकी

Posted by :- Pallavi Pathak

कार्यालय, पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर आज दोपहर 3 बजे राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं का परिणाम घोषित करेगा. राजस्थान सरकार में स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग, जयपुर में शासन सचिव नतीजे घोषित करेंगे.

12:02 PM (8 महीने पहले)

Rajasthan board 8th result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

Rajasthan Board 8th Result 2024 LIVE Updates: Check Here

12:00 PM (8 महीने पहले)

मार्कशीट में पर दर्ज होंगी ये डिटेल्स

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के की मार्कशीट पर स्‍टूडेंट का नाम, माता-पिता का नाम, स्कोर, विषय का नाम आदि शामिल होंगे. कोई भी गड़बड़ी होने पर तुरंत बोर्ड अधिकारियों को रिपोर्ट करना होगा.

11:02 AM (8 महीने पहले)

पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्‍येक विषय में न्‍यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने होंगे.

Advertisement
10:39 AM (8 महीने पहले)

2023 में ऐसा रहा था 8वीं का परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले वर्ष यानी 2023 में राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट (Rajasthan board 8th result Date) 95.59 फीसदी रहा था. 8वीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 94.97 फीसदी बालक तथा 96.30 फीसदी लड़कियां पास हुईं थीं.

10:10 AM (8 महीने पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2024 LIVE: पिछले साल 01 जून को जारी हुआ था 5वीं का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान बोर्ड आज 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम घोषिक करने वाला है. साल 2023 में, राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 5 के परिणाम 1 जून को और राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 के परिणाम 17 मई को घोषित किए थे. 

9:28 AM (8 महीने पहले)

10वीं का रिजल्ट भी जारी

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड ने बुधवार को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया है. इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.03% रहा है. अब आज दोपहर 3 बजे 5वीं और 8वीं का परिणाम सामने आएगा, देखना होगा इस साल विद्यार्थियों का प्रदर्शन कैसा रहा है.

8:56 AM (8 महीने पहले)

5वीं और 8वीं में सभी होंगे पास

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड की ओर से शिक्षा के अधिकार अधिनियम के मद्देनजर राजस्थान 5वीं और 8वीं की परीक्षा में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा. परीक्षा में शामिल छात्रों को उनकी अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. इसके साथ ही इन छात्रों को अपनी आंसरशीट्स री-चेक कराने की सुविधा नहीं दी जाएगी

8:41 AM (8 महीने पहले)

12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी है 8वीं की परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 28 मार्च से 4 अप्रैल तक हुआ था. इस बार 8वीं में करीब 12.80 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं.

Advertisement
8:22 AM (8 महीने पहले)

3 बजे परिणाम देखने के लिए तैयार रहें

Posted by :- Pallavi Pathak

 

8:07 AM (8 महीने पहले)

राजस्थान के 27 लाख छात्रों का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल राजस्थान बोर्ड से 5वीं और 8वीं क्लास की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 27 लाख है, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. 5वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 14 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए साढ़े 12 लाख है.

7:50 AM (8 महीने पहले)

इस वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे 5वीं 8वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

rajshaladarpan.nic.in

7:33 AM (8 महीने पहले)

साल 2023 में ग्रेड वाइज ऐसा रहा था रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

A ग्रेड: 271679 स्टूडेंट्स

B ग्रेड: 7,77769 स्टूडेंट्स

C ग्रेड: 3,68,817 स्टूडेंट्स

D ग्रेड: 10288 स्टूडेंट्स

7:10 AM (8 महीने पहले)

ऐसे चेक करना होगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं कक्षा के नतीजे देखने के लिए छात्रों/अभिभावकों को फाइनल परीक्षा रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा और कक्षा और जिले का चयन करना होगा. रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी होगा.

Advertisement
7:01 AM (8 महीने पहले)

नहीं होगी टॉपर्स की घोषणा

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड की तरफ से इस साल 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स की घोषणा नहीं की जाएगी.

6:52 AM (8 महीने पहले)

रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है?

Posted by :- Pallavi Pathak

स्‍टेप 1: बताई गई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक को क्लिक करें. 
स्‍टेप 3: अब कक्षा 5वीं या कक्षा 8वीं का विकल्‍प चुनें.
स्‍टेप 4: अपना रोल नंबर दर्ज करें और कैप्‍चा भरें.
स्‍टेप 5: सब्मिट करें और रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर खुल जाएगा.

6:52 AM (8 महीने पहले)

प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी परिणामों की घोषणा

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्‍ट की घोषणा विभाग के मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से की जाएगी. मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in result पर लाइव हो जाएगा.

6:51 AM (8 महीने पहले)

आज जारी होगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. बोर्ड आज (30 मई) रिजल्ट की घोषणा कर सकता है.

Advertisement
Advertisement